परिवहन विभाग की ताबड़तोड़ कार्यवाही, वाहन चालकों ने लगाए आरोप..विडिओ देखिए चालकों ने क्या कहा…

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

परिवहन विभाग की ताबड़तोड़ कार्यवाही, वाहन चालकों ने लगाए आरोप..विडिओ देखिए चालकों ने क्या कहा…

हल्द्वानी। परिवहन विभाग की 19 टीमों द्वारा हल्द्वानी शहर में ताबड़तोड़ छापेमार कार्रवाई करते हुए दर्जनों गाड़ियों को आरटीओ कार्यालय लाकर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई।

वहीं परिवहन विभाग की इस कार्यवाई का वाहन चालकों व तमाम लोगों ने विरोध करते हुए कहा कि परिवहन विभाग द्वारा उन्हें घर से बाहर निकलते ही उठा लिया गया। कई चालकों ने आरोप लगाते हुए कहा कि खाली गाड़ी होने के बावजूद उन्हें जबरदस्ती आरटीओ कार्यालय लाकर उनका चालान काट दिया गया। परिवहन विभाग की इस कार्यवाई से कई गाड़ियों में बैठी महिलाओं, बच्चों व अन्य यात्रियों को खासी फजीहत का सामना करना पड़ा। वाहन चालकों ने आरटीओ प्रशासन पर दबंगई और उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए इसे परिवहन विभाग की तानाशाही बताया है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल जिला प्रशासन ने आपदा के दौरान प्रभावी राहत और बचाव कार्य हेतु काठगोदाम, रामनगर, चोरगलिया और लालकुआं क्षेत्रों में किया मॉक ड्रिल का आयोजन

वहीं आरटीओ संदीप सैनी का कहना है कि परिवहन नियमों और अनावश्यक पार्किंग के खिलाफ 19 टीमें अलग-अलग इलाकों में भेजी गयीं थीं, जिसमें 50 से अधिक वाहनों को नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया गया, जिनके खिलाफ कार्यवाई की जा रही है। उन्होंने कहा यातायात नियमों का पालन न करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्यवाई की जायेगी।