किराया वसूली को लेकर रेलवे और व्यापारियों के बीच हुई तीखी नोकझोंक, रेलवे पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए व्यापारियों ने दी आंदोलन की चेतावनी

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

किराया वसूली को लेकर रेलवे और व्यापारियों के बीच हुई तीखी नोकझोंक, रेलवे पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए व्यापारियों ने दी आंदोलन की चेतावनी

लालकुआं। लालकुआं बाजार में किराया वसूलने पहुंचे रेलवे के अधिकारियों और आरपीएफ के जवानों से व्यापारियों की तीखी नोकझोंक हो गई। विरोध के बाद रेलवे कर्मी बैरंग वापस लौट गये। वहीं व्यापारियों ने रेलवे पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

आज बुधवार दोपहर को रेल विभाग के सीनियर सेक्शन इंजीनियर कार्य काठगोदाम गिरजेश कुमार, वरिष्ठ अनुभाग अधिकारी इज्जतनगर राधेश्याम शाक्य, रोहित कुमार, कार्यालय अधीक्षक काठगोदाम कृष्ण सिंह बंग्याल और रेलवे सुरक्षा बल के उप निरीक्षक रणजीत सिंह सहित कई अन्य रेलवे कर्मचारी नगर के रेलवे स्टेशन तिराहे पर स्थित पांडे स्वीट हाउस में पहुंचे और प्रतिष्ठान के स्वामी से उनकी दुकान पर रेलवे का किराया बकाया बताते हुए उसकी मांग करने लगे। जिसके बाद देखते ही देखते क्षेत्र के तमाम व्यापारी मौके पर एकत्र हो गए। इस दौरान व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने रेलवे की टीम का विरोध करते हुए उन्हें बताया कि जिस भूमि में व्यापारी बसे हुए हैं, वह रेलवे की भूमि नहीं है। रेलवे द्वारा 20 वर्ष पूर्व में ही अपनी भूमि खाली करा ली गई थी, इसके बावजूद रेलवे व्यापारियों का बेवजह उत्पीड़न कर रही है। इस दौरान काफी देर तक तीखी नोकझोंक होने के बाद रेलवे अधिकारी और कर्मचारी खाली हाथ वापस लौट गए।

यह भी पढ़ें 👉  दोहरे हत्याकांड से कांप उठा इलाका, अवैध संबंध के शक में वारदात को दिया अंजाम

रेलवे के अधिकारियों का कहना था कि 2016 से रेलवे भूमि में बनी दुकानों का किराया नहीं आया है, जिसमें फिलहाल वह कमलापति पांडे और बिंद्रा धर्म कांटे का किराया वसूलने पहुंचे हैं। जबकि व्यापारियों का कहना है कि आज से 20 वर्ष पूर्व रेलवे ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर हाईवे के किनारे रेल भूमि में बसे दुकानदारों को हटा दिया था और अपने क्षेत्र में चाहर दीवारी लगाकर अपनी भूमि कब्जे में ले ली थी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी बनभूलपुरा दंगा मामला, हाईकोर्ट ने कई आरोपियों को दी जमानत

व्यापारियों ने कहा लगभग 15 वर्षों के बाद अचानक अब रेलवे पुनः हाईवे के किनारे बसे व्यापारियों की भूमि को रेलवे की भूमि बताते हुए उसका किराया वसूलने का षड्यंत्र रच रहा है, जिसे किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं नगर व्यापार मंडल ने रेलवे पर व्यापारियों के उत्पीड़न का खुला आरोप लगाते हुए कहा कि व्यापारियों का उत्पीड़न सहन नहीं किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  नगर निगम के कूड़ा वाहन की आड़ में तस्करी, चरस सहित एक गिरफ्तार

इस दौरान नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट, संजय जोशी, सभासद भुवन पांडे, सभासद योगेश उपाध्याय, हेमंत पांडे, पवन रस्तोगी, आनंद अग्रवाल, राकेश कुमार, दिनेश अग्रवाल व नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भुवन पांडे समेत बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद थे।