आवारा पशुओं से निजात दिलाने की मांग को लेकर ग्रामीणों का लालकुआं तहसील में प्रदर्शन, समाधान के लिए प्रशासन को दिया एक सप्ताह का समय

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

आवारा पशुओं से निजात दिलाने की मांग को लेकर ग्रामीणों का लालकुआं तहसील में प्रदर्शन, समाधान के लिए प्रशासन को दिया एक सप्ताह का समय

लालकुआं। लालकुआं क्षेत्र में आवारा जानवरों के आतंक से परेशान हल्दूचौड समेत आसपास के दर्जनों ग्रामीणों ने लालकुआं तहसील कार्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया और तहसीलदार को 12 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपकर समस्या का समाधान करने की मांग की, साथ ही एक सप्ताह के भीतर समस्या का समाधान ना होने पर तहसील में धरना-प्रदर्शन पर बैठने की चेतावनी दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़ से हल्द्वानी आ रही केमू की बस दुर्घटनाग्रस्त, दर्जनों यात्री घायल

क्षेत्र के युवा छात्र नेता पियूष जोशी के नेतृत्व में आज लालकुआं तहसील कार्यालय पहुंचे। जहां क्षेत्र के दर्जनों ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और स्थानीय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया।। इस दौरान उन्होंने तहसीलदार मनीषा बिष्ट को 12 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में कहा गया है कि आवारा पशुओं के आतंक से लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण परेशान हैं। लालकुआं, हल्दूचौड़, मोटाहल्दू, बेरीपड़ाव, मोतीनगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में आवारा पशुओं का आतंक बढ़ता जा रहा है। जानवरों द्वारा किसानों की कई एकड़ फसल तहस-नहस कर दी गई है। जिससे लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि आवारा पशुओं की वजह से क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। बीते चंद माह में सड़क हादसों में लगभग आधा दर्जन लोगों की मौतें हो चुकी हैं और कई लोग घायल होकर अस्पताल में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ने को विवश हैं।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी ने हल्द्वानी से रवाना की आधुनिक उपकरणों से लैस वैन, अपराधिक जांच को मिलेगी नई गति

उन्होंने कहा कि क्षेत्र के समाजसेवियों और विभिन्न दलों से जुड़े कार्यकर्ताओं द्वारा ज्ञापनों के माध्यम से कई बार प्रशासन को अवगत कराया जा चुका है, लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई, जिससे लोग आक्रोशित हैं।

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़ से हल्द्वानी आ रही केमू की बस दुर्घटनाग्रस्त, दर्जनों यात्री घायल

प्रदर्शनकारियों ने तहसीलदार मनीषा बिष्ट से इस मामले का जल्द से जल्द समाधान निकालने की मांग की है। साथ ही उन्होंने एक सप्ताह के भीतर समस्या का समाधान ना होने पर जानवरों के साथ तहसील परिसर में धरने पर बैठने की चेतावनी दी है। वहीं धरना-प्रदर्शन में मुख्य रूप से ग्राम प्रधान रमेश जोशी, युवा नेता हिंमाशु कबडवाल व राजेश अधिकारी सहित तमाम लोग शामिल हुए।