दीपावली पर तमंचे से फायर कर फैलाई थी दहशत, 03 अभियुक्त तमंचों सहित गिरफ्तार

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

दीपावली पर तमंचे से फायर कर फैलाई थी दहशत, 03 अभियुक्त तमंचों सहित गिरफ्तार

रूद्रपुर। दीपावली के मौके पर तमंचे से फायर कर समाज में दहशत फैलाने पर कोतवाली रूद्रपुर की रम्पुरा पुलिस ने 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों से घटना में प्रयुक्त 03 अवैध तमंचे बरामद किए गए हैं।


गुरुवार को रेशमबाड़ी रूद्रपुर में एक विवाद में कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा तमंचे लहराकर भगदड़ मचाई गई थी। जिससे आमजनमानस में भय का माहौल पैदा हो गया था। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंह नगर द्वारा उक्त वीडियो का संज्ञान लेते हुए उक्त अभियुक्तगणों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे।

यह भी पढ़ें 👉  कर्ज़ चुकाने में असफल रहे पांच बेटियों के पिता ने फांसी लगाकर दे दी जान, परिवार में मचा कोहराम


आदेश के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में चौकी रमपुरा पुलिस द्वारा आज दिनांक 03/11/2024 को उक्त तीनों अभियुक्तों को तीन अवैध तमंचों के साथ गिरफ्तार किया गया है। तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  तीसरी आंख ने खोला राज, दो शातिर चोर माल सहित गिरफ्तार

बरामदगी

  1. एक अदद अवैध तमंचा 12 बोर मय जिंदा कारतूस अभियुक्त पंछी से बरामद,
  2. एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय जिंदा कारतूस अभियुक्त पंकज से बरामद,
  3. एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय जिंदा कारतूस अभियुक्त अनिल से बरामद।

गिरफ्तार अभियुक्त

1- प्रिंस उर्फ पंछी पुत्र अशोक कुमार उर्फ पप्पू निवासी वार्ड नंबर 13 दूधियानगर थाना रुद्रपुर जनपद उधमसिंह नगर,

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी ने जनपद उधमसिंह नगर में अवैध खनन, वन सम्पदा एवं परिवहन पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाने के दिए सख्त निर्देश

2- पंकज कुमार पुत्र राजपाल निवासी वार्ड नंबर 13 दूधियानगर थाना रुद्रपुर जनपद उधमसिंह नगर,

3- अनिल कुमार पुत्र लालाराम निवासी वार्ड नंबर 13 दूधियानगर थाना रुद्रपुर जनपद उधमसिंह नगर।

पुलिस टीम

एसएचओ मनोज रतूड़ी, एसएसआई ललित रावल, एसआई नवीन बुधानी, एएसआई जोशी, का. अमित जोशी, का. जगदीश पाठक, का. महेंद्र कुमार व का. ध्यान सिंह शामिल रहे।