लालकुआं में कुत्तों और बंदरों का आतंक, महिलाओं और बच्चों के लिए बन रहे खतरे का सबब

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

लालकुआं में कुत्तों और बंदरों का आतंक, महिलाओं और बच्चों के लिए बन रहे खतरे का सबब

लालकुआं। लालकुआं में बंदरों को पकड़वाने के नगर पंचायत के प्रथम तमाम दावे हवा-हवाई साबित होकर रहे गए हैं। हालत यह है कि लालकुआं के वार्ड नंबर 3, 4 व 5 में हर वक्त बंदरों के झुंड आतंक मचाए रहते हैं। इसके साथ ही क्षेत्र में झुंड में घूमते आवारा कुत्ते के कारण लोगों विशेषकर महिलाओं और बच्चों का जीना दुश्वार हो गया है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं पुलिस की टीम ने एक शराब तश्करों को 68 पाउच कच्ची शराब खाम के किया गिरफ्तार

स्थानीय लोगों का कहना है कि बंदरों के झुंड घरों में घुसकर खाने पीने के सामान को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ कपड़ों को भी फाड़कर तहस-नहस कर रहे हैं। ऐसे में यदि कोई बंदरों को भगाने का प्रयास करता है तो बंदर उस हमलावर हो जाते हैं और लोगों को भागकर अपना बचाव करना पड़ता है। इसी के साथ क्षेत्र में आवारा कुत्तों ने आतंक मचा रखा है, जिससे लोग खासे परेशान हैं।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं पुलिस की टीम ने एक शराब तश्करों को 68 पाउच कच्ची शराब खाम के किया गिरफ्तार

स्थानीय लोगों का कहना है कि उनके द्वारा कई बार नगर पंचायत प्रशासन से बंदरों और आवारा जानवरों को पकड़वाने की गुहार लगाई जा चुकी है। लेकिन जिम्मेदार लोगों को नगरवासियों की कोई चिंता नहीं है। जिसको लेकर उनमें खासा रोष है।