यहां लापता हुए छात्र का डेढ़ महीने बाद गधेरे में मिला शव, पुलिस जांच में जुटी
यहां लापता हुए छात्र का डेढ़ महीने बाद गधेरे में मिला शव, पुलिस जांच में जुटी
हल्द्वानी। काठगोदाम थाना क्षेत्र से स्कूल जाते लापता हुए छात्र का डेढ़ महीने बाद शव मिला है। छात्र का शव मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है। छात्र की लाश जंगल में एक गधेरे में बरामद हुई है। फिलहाल पुलिस ने छात्र के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी गई है।
जानकारी के अनुसार मूलरूप से पदमपुरी के पास रहने वाले सुभाष दुम्का का 15 वर्षीय बेटा भास्कर दुम्का काठगोदाम थाना क्षेत्र के जवाहर ज्योति स्थित शिवपुरी में अपने फूफा मोहन सनवाल के घर पर रह कर पढ़ाई करता था और आवास विकास स्थित हिमालय विद्या मंदिर में 9वीं कक्षा का छात्र था। भास्कर बीते 17 फरवरी की सुबह साढ़े 8 बजे घर से स्कूल के लिए गया था लेकिन वापस घर नहीं पहुंचा। काफी खोजढूंढ के बाद परिजनों ने स्कूल में मालूम किया तो जानकारी मिली की पैरेंट्स मीटिंग होने की वजह से उस दिन स्कूल में अवकाश था। तब से भास्कर दुम्का लापता था उसके परिजन ने काठगोदाम पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई थी इसके बाद से पुलिस लापता छात्र की तलाश में जुटी हुई थी। वहीं शीतला मंदिर के पास जंगल में पुलिस टीम की तलाशी में छात्र का शव गधेरे के पास से बरामद कर लिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इस मामले में काठगोदाम थानाध्यक्ष विमल कुमार मिश्रा का कहना है कि छात्र के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं हैं लाश सड़ी गली अवस्था में बरामद हुई है पूरे मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। इधर भास्कर की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें