एसएसपी देहरादून ने दो कांस्टेबल किए लाइन हाजिर, चोरी के शक में की थी एक युवक की जूते से पिटाई
एसएसपी देहरादून ने दो कांस्टेबल किए लाइन हाजिर, चोरी के शक में की थी एक युवक की जूते से पिटाई
देहरादून। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर ने सोशल मीडिया में वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए दो कांस्टेबलों को लाइन हाजिर कर दिया है। साथ ही प्रकरण की जांच पुलिस क्षेत्राधिकार विकासनगर को सौंपी है। जांच के आधार पर दोनों पुलिस कर्मियों के विरुद्ध नियमानुसार विभागीय कार्रवाई की जायेगी।
सोशल मीडिया में शनिवार को एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें सहसपुर थाने की धर्मावाला चौकी में नियुक्त कांस्टेबल दिनेश सेमवाल व कांस्टेबल मनोज भारती एक युवक के साथ मारपीट कर रहे हैं।
पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए दोनों पुलिस कर्मियों को तत्काल लाइन हाजिर कर दिया तथा प्रकरण की जांच पुलिस क्षेत्राधिकारी विकासनगर को दी है। जांच के आधार पर दोनों पुलिस कर्मियों के विरुद्ध नियमानुसार विभागीय कार्यवाही की जायेगी।
बताते चलें कि मामला थाना सहसपुर अंतर्गत पुलिस चौकी धर्मावाला क्षेत्र का है। जहां एक पुलिस कर्मी युवक के घुटनों व टांगों पर जूते की नोक से वार कर रहा है। युवक की बेरहमी से पिटाई करते हुए मित्र पुलिस के जवान की क्रूरता भरी हरकत का यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है।
शनिवार को एक कांस्टेबल का युवक को पीटने वाला वीडियो इंटरनेट मीडिया पर जमकर प्रसारित हुआ। इस वीडियो में पुलिस का जवान एक युवक को बेरहमी से लात से मारता हुआ दिखाई दे रहा है। पुलिस का जवान युवक के पैरों पर जूते की नोक से कई वार करता दिखाई दे रहा है। पुलिस मुख्यालय की ओर से शनिवार को इस वीडियो की जांच कराई गई।
जांच में पता चला कि वीडियो में दिख रहे पुलिस कर्मी दिनेश सेमवाल और मनोज भारती धर्मावाला चौकी में तैनात हैं। जो चोरी की एक शिकायत पर मौके पर पहुंचे। उनके द्वारा पुलिस चौकी व थाना प्रभारी को भी इस मामले में सूचित नहीं किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून दलीप सिंह कुंवर ने इसका संज्ञान लेते हुए दोनों पुलिस कर्मियों को तत्काल लाइन हाजिर किया गया है और इस पूरे प्रकरण को लेकर जांच बैठा दी है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें