एसएसपी के बंगले पर तैनात सिपाही ने खुद को गोली मारकर कर ली आत्महत्या, यहां का निवासी था 37 वर्षीय अमित

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

मृतक सिपाही का फाइल फोटो

एसएसपी के बंगले पर तैनात सिपाही ने खुद को गोली मारकर कर ली आत्महत्या, यहां का निवासी था 37 वर्षीय अमित

सहारनपुर में गुरुवार को एसएसपी के आवास पर ड्यूटी के दौरान एक सिपाही ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली की आवाज सुनकर एसएसपी आवास में हड़कंप मच गया। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी मौके पर दौड़े तो उन्हें सिपाही लहूलुहान अवस्था में मिला। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल जिला प्रशासन ने आपदा के दौरान प्रभावी राहत और बचाव कार्य हेतु काठगोदाम, रामनगर, चोरगलिया और लालकुआं क्षेत्रों में किया मॉक ड्रिल का आयोजन

सिपाही की पहचान मेरठ के बहसूमा थाना के गांव मोहम्मदपुर निवासी अमित कुमार उम्र 37 वर्ष के रूप में हुई है। मेरठ से सिपाही का परिवार और रिश्तेदार सहारनपुर पहुंच गए हैं। मृतक सिपाही के साथियों के मुताबिक अमित ऑनलाइन गेम में काफी पैसा लगा चुका था, इससे उस पर कर्ज हो गया था। इस वजह से डिप्रेशन में था। 2010 में उसकी भर्ती हुई थी। नौकरी लगने से दो साल पहले ही उसकी शादी शिल्पा नाम की युवती से हुई थी। पत्नी गृहणी हैं। एक बेटा और एक बेटी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल दुग्ध संघ में हुआ हरीश चंद्र आर्या के सेवानिवृत्ति पर समारोह का आयोजन

वर्ष 2015 से सहारनपुर में थी तैनाती एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने कहा सिपाही अमित कुमार एसएसपी के आवास पर ड्यूटी कर रहा थे। तभी उसने सरकारी राइफल से खुद को गोली मार ली। सिपाही तनाव में था। मामले की जांच की जा रही है। 2015 में सहारनपुर में तैनाती हुई। दो दिन पहले एसएसपी आवास पर उसकी तैनाती थी। फिलहाल सिपाही के पास से कोई सुसाइड नोट मिला है या नहीं, इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।