धुप बत्ती की तरह पैक बनाकर बेच रहा था चरस, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

धुप बत्ती की तरह पैक बनाकर बेच रहा था चरस, पुलिस ने किया गिरफ्तार

हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के दिशा निर्देशन में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत काठगोदाम पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के समीप चेकिंग के दौरान एक युवक के कब्जे से चरस को बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। पकड़ा गया आरोपी तस्कर चरस को धूप बत्ती की शक्ल देकर वह ऊंचे दाम पर बेचने जा रहा था तभी पुलिस की गिरफ्त में आ गया।
धूप बत्ती की खुशबू की जगह यदि चरस की महक महसूस होने लगे तो समझ लीजिए कि दाल में कुछ काला है इस काली दाल को काठगोदाम पुलिस ने ऐसा धोया कि अब राजू साह जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गया।
स्टेडियम गौलापार के पास पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम चेकिंग कर रही थी इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति दिखा, जो पुलिस को देखकर रुक गया और वहां से वापस जाने लगा। शक होने पर उप निरीक्षक फिरोज आलम द्वारा उस व्यक्ति को स्टेडियम के पास रोककर हाथ में पकड़े थैले के बारे में पूछा गया तो आरोपी ने बताया कि उसके थैले में धूप बत्ती है। उप निरीक्षक फिरोज आलम को शक होने पर थैले को खोल कर चेक किया गया तो उसमें से चरस की कुल 132 रॉड मिली। प्रत्येक रॉड को अलग-अलग पन्नी से धूपबत्ती के आकार में पैक किया गया था।
पुलिस द्वारा आरोपी से सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम राजू साह पुत्र गंगदेव साह निवासी पोखरिया राय, पोस्ट व थाना चनपटिया, जिला बेतिया बिहार बताया। आरोपी ने यह भी बताया कि अधिक मुनाफे कमाने के चक्कर में वह चरस सस्ते दामों में खरीद कर लाता था। जिसे आज वह महंगे दामों में बेचने जा रहा था। गिरफ्तार आरोपी के थैले से कुल 1 किलो 390 ग्राम चरस बरामद की गई।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।