यहां गिरा सुबह सुबह स्कूल का छज्जा, डेढ़ दर्जन छात्र-छात्राएं घायल

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

यहां गिरा सुबह सुबह स्कूल का छज्जा, डेढ़ दर्जन छात्र-छात्राएं घायल

बाराबंकी। जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के एक स्कूल में छज्जा गिरने से डेढ़ दर्जन छात्र-छात्राएं घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

बाराबंकी जिले के थाना क्षेत्र जहांगीराबाद स्थित अवध अकादमी स्कूल में शुक्रवार की सुबह एक छज्जा उस समय भरभराकर ढह गया। जब बच्चे स्कूल शुरू होने से पहले उस पर खड़े थे। हादसे में करीब डेढ़ दर्जन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन फानन सभी घायल बच्चों को जिला अस्पताल लाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  यहां पोस्टमार्टम के बाद भी जिंदा हुआ मृतक, चिता पर चलने लगी सांसें, कई डॉक्टर सस्पेंड

जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार और पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने घटनास्थल के साथ अस्पताल का भी निरीक्षण कर हालात का जायजा लिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी अवधेश कुमार यादव खुद बच्चों के इलाज के इलाज में लगे हुए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी के बंगले पर तैनात सिपाही ने खुद को गोली मारकर कर ली आत्महत्या, यहां का निवासी था 37 वर्षीय अमित

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की सुबह करीब आठ बजे बच्चे स्कूल पहुंचना शुरू हो गए थे। इस दौरान दो दर्जन से अधिक बच्चे स्कूल की पहली मंजिल पर बने छज्जे पर खड़े थे। तमाम बच्चे ग्राउंड फ्लोर पर भी मौजूद थे। इसी दौरान लगभग 20 फीट लंबा छज्जा अचानक भरभराकर गिर गया। छज्जा गिरने से कई बच्चे घायल हो गए। जिससे स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। स्कूल प्रशासन और परिजन आनन-फानन में बच्चों को अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल में लगभग डेढ़ दर्जन बच्चों को भर्ती कराया गया जिनका इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  निकाय चुनाव में देरी को लेकर कांग्रेस ने भाजपा को घेरा, कहा हार के डर से सरकार टाल रही चुनाव

वहीं जिलाधिकारी ने बताया कि मामले में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और डीआईओएस की कमेटी बनाई जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।