अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा आनंदी मंदिर पत्थरचट्टा में भगवान चित्रगुप्त महाराज का पूजन समारोह आयोजित किया गया। हवन-यज्ञ व आरती के उपरांत भंडारे का सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा आनंदी मंदिर पत्थरचट्टा में भगवान चित्रगुप्त महाराज का पूजन समारोह आयोजित किया गया। हवन-यज्ञ व आरती के उपरांत भंडारे का सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया

पंतनगर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा आनंदी मंदिर पत्थरचट्टा मे भगवान चित्रगुप्त महाराज का पूजन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर हवन-यज्ञ व आरती के उपरांत भंडारे का के माध्यम से सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

इस समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष विवेक सक्सेना ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के माध्यम से आनंदी मंदिर परिसर का विकास किया जा रहा है। सांसद निधि से पांच लाख की धनराशि अवमुक्त कर दी गयी है। नगर निगम के माध्यम से शौचालय आदि कि निर्माण प्रगति पर है।

वहीं समारोह को संबोधित करते हुए महासभा के जिला संरक्षक कमल श्रीवास्तव ने मंदिर परिसर में आराध्य देव भगवान चित्रगुप्त के मंदिर स्थापित करने का सुझाव दिया। समारोह में शिक्षा, स्वास्थ्य व सामाजिक कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कायस्थ समाज के लोगों को सम्मानित किया गया। समारोह का संचालन श्रीमती अंजू सक्सेना ने किया।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अनुप दत्ता, ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव, ब्रह्म प्रकाश श्रीवास्तव, नीरज सक्सेना, डा.आर.के. श्रीवास्तव, डॉ. ममतेश सक्सेना, कमल किशोर सक्सेना, उतम दत्ता, इशिता सक्सेना, डॉ. के.पी.सक्सेना, अशोक श्रीवास्तव,डा.राकेश सक्सेना व सुनील श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।

रिपोर्ट- सुनील श्रीवास्तव