महाराष्ट्र के लोगों को ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ जैसे नारों से भड़काया नहीं जा सकता : राज बब्बर

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

महाराष्ट्र के लोगों को ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ जैसे नारों से भड़काया नहीं जा सकता : राज बब्बर

मुंबई। कांग्रेस के दिग्गज नेता राज बब्बर काफी समय से राजनैतिक सरगर्मियों से दूर हैं। ऐसे में महाराष्ट्र में चुनाव के चलते जब चारों ओर से बयानबाजी का दौर जारी है तो कांग्रेसी दिग्गज राज बब्बर भी अपनी राय के साथ सामने आये हैं। हाल ही में यूपी के मुख्यमंत्री योगी के ‘बटेंगे तो कटेंगे’ के बयान पर जहां चारो ओर बवाल मचा हुआ है। वहीं अब इस पर अभिनेता से नेता बने राज बब्बर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

कांग्रेसी दिग्गज नेता राज बब्बर ने विभाजनकारी बयानबाजी को सिरे से खारिज करते हुए इस बात पर जोर दिया कि महाराष्ट्र के लोगों को ‘वोट जिहाद’ और ‘बटेंगे तो कटेंगे’ जैसे भड़काऊ नारों से प्रभावित नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश ने लोकसभा में भाजपा की उपस्थिति को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। सांस्कृतिक एकजुटता बनाए रखने पर ध्यान केंद्रित करने का आग्रह करते हुए कांग्रेसी नेता राज बब्बर ने कहा कि महाराष्ट्र के लोगों को ‘‘वोट जिहाद’’ और ‘‘बंटेंगे तो कटेंगे’’ जैसे नारों से उकसाया या भड़काया नहीं जा सकता।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में हुई बहुमूल्य जेवरात चोरी की 12 घण्टे के भीतर खुलासा, एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के कुशल नेतृत्व में काठगोदाम पुलिस को मिली बड़ी सफलता

कांग्रेस नेता राज बब्बर ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘‘एक हैं तो सेफ हैं’’ का नारा इसलिए दिया क्योंकि हो सकता है कि उन्हें समझ आ गया है कि महाराष्ट्र के लोगों को कोई भी बांट नहीं सकता। उन्होंने कहा, ‘‘महाराष्ट्र के लोग हमेशा एक रहे हैं। उन्हें ‘‘वोट जिहाद’’ और ‘‘बंटेंगे तो कटेंगे’’ जैसे नारों से उकसाया या भड़काया नहीं जा सकता। जब देश का कोई नागरिक आजीविका की तलाश में मुंबई आता है तो कोई उससे उसकी जाति और धर्म के बारे में नहीं पूछता। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश ने लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी की सीट कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। अजित पवार और अशोक चव्हाण का नाम लिए बिना राज बब्बर ने कहा कि ‘‘वोट जिहाद’’ और ‘‘बंटेंगे तो कटेंगे’’ जैसे नारों का विरोध उन लोगों ने भी किया है जो खुद को विपक्ष से अलग करके सत्तारूढ़ महायुति में शामिल हुए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  24 घंटें के भीतर ही उखड़ने लगी सड़क, भाजपा नेता और ग्रामीणों ने जताई नाराजगी

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा, यहां तक ​​कि (महाराष्ट्र के) मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को भी कहना पड़ा कि (उनके उत्तर प्रदेश के समकक्ष) योगी आदित्यनाथ महाराष्ट्र का नहीं, बल्कि बांग्लादेश के घटनाक्रम का जिक्र कर रहे थे। जबकि भाजपा नेता पंकजा मुंडे ने भी इसका विरोध करते हुए इसे महाराष्ट्र की संस्कृति के खिलाफ बताया है।