सावधान हादसों का नेशनल हाईवे 109, जहां कछुआ चाल से हो रहे निर्माण कार्य के कारण आए दिन हो रहे हैं हादसे

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

सावधान हादसों का नेशनल हाईवे 109, जहां कछुआ चाल से हो रहे निर्माण कार्य के कारण आए दिन हो रहे हैं हादसे

लालकुआँ। रामपुर-काठगोदाम राष्ट्रीय राजमार्ग 109 का निर्माण कार्य बेहद कछुआ गति से चल रहा है। जिसके कारण यहां आए दिन होने वाले सड़क हादसे लोगों की जान के लिए बड़ा खतरा बन रहे हैं।
नेशनल हाईवे पर वाहनों के आवागमन के दौरान सड़क में उड़ती धूल के गुब्बार वाहन चालकों खासकर दोपहिया चालकों के लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं।
राहगीरों की मानें तो हल्द्वानी-लालकुआँ नेशनल हाईवे पर सालों से जारी सड़क निर्माण का कार्य कछुआ गति से चल रहा है जिसके चलते इस सड़क पर आए दिन होने वाले सड़क हादसों में कई लोगों की जाने जा चुकी हैं और तमाम लोग चोटिल होकर असहाय जीवन जीने को मजबूर हैं।
बताते चलें कि राष्ट्रीय राजमार्ग में विगत कई सालों से सड़क बनाने का कार्य जारी है। जिस कारण कार्यदाई संस्था ने जगह-जगह सड़क खोल डाली है। जिससे सड़कों में बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं। वहीं सड़क में समय-समय पर पानी का छिड़काव ना होने से धूल के गुब्बार से वाहन चालकों का सड़क पर चलना दूभर हो रहा है। साथ ही स्थानीय लोग भी उड़ती धूल से बेहद परेशान हैं। कार्यदाई संस्था के अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद भी समस्या जस की तस बनी हुई है।
हालांकि स्थानीय विधायक के मुताबिक उन्होंने एनएच के अधिकारियों व तहसीलदार को निर्देशित किया है कि प्रतिदिन 2 से 3 घंटे के नियमित अंतराल में पानी का छिड़काव किया जाए। जिससे दो पहिया वाहन चालकों और स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को नियमित छिड़काव न करने पर कार्यवाही की चेतावनी भी दी है। लेकिन इस पर पूरी तरह से अमल होता दिखाई नहीं दे रहा है।
बताते चलें कि रामपुर से काठगोदाम के बीच बन रहा राष्ट्रीय राजमार्ग (पहले एनएच87/109) बदहाल है। जबकि उत्तर प्रदेश के रामपुर में तो काम लगभग पूरा हो चुका है। लेकिन उत्तराखंड में हालात बद से बदतर हो रहे हैं। रूद्रपुर से लेकर काठगोदाम तक इस राजमार्ग पर सफर किसी चुनौती से कम नहीं है। बार-बार दावों के बावजूद अभी तक सड़क निर्माण का काम पूरा नहीं हो सका है।