हादसों का सबब बन रहा नेशनल हाईवे 109, निर्माणाधीन हाईवे ने छीना परिवार का इकलौता चिराग

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

हादसों का सबब बन रहा नेशनल हाईवे 109, निर्माणाधीन हाईवे ने छीना परिवार का इकलौता चिराग

लालकुआँ। लालकुआँ से हल्द्वानी की ओर जा रहे बाइक सवार बिन्दुखत्ता निवासी युवक की देर रात गोरापड़ाव के पास सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है और क्षेत्र में शोक व्याप्त है।
जानकारी के मुताबिक रविवार देर रात नेशनल हाईवे 109 पर लालकुआँ से हल्द्वानी की ओर जा रहे बिंदुखत्ता के संजय नगर प्रथम निवासी भूपेंन्द्र कोरंगा पुत्र जगदीश कोरंगा उम्र 22 वर्ष को उसी दिशा में निर्माणाधीन क्षतिग्रस्त सड़क पर जा रहे अज्ञात विक्रम वाहन ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मंडी चौकी प्रभारी गुलाब सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
इधर बिन्दुखत्ता संजय नगर प्रथम निवासी सेंचुरी मिलकर्मी जगदीश कोरंगा के इकलौते पुत्र भूपेंद्र की सड़क दुर्घटना में हुई मौत से जहाँ परिवार में कोहराम मच गया वहीं क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है। जगदीश कोरंगा की दो पुत्री और एकमात्र पुत्र भूपेंद्र था जो की अपने घर की देखभाल के साथ-साथ खेती बाड़ी में परिजनों का हाथ बटाता था। बताया जा रहा है कि भूपेंद्र अपने दोस्त की माँ को डेंगू होने पर उसके लिए बकरी का दूध पहुँचाने हल्द्वानी जा रहा था कि इससे पूर्व ही रास्ते में कछुआ गति से बन रहे निर्माणाधीन नेशनल हाईवे की सड़क पर हादसे का शिकार हो गया। उसकी मौत की खबर के बाद आज भारी संख्या में ग्रामीण उनके घर पर एकत्र हुए तथा शोक संतृप्त परिवार को उन्होंने ढांढस बधाया।
बताते चलें कि नेशनल हाईवे 109 पर लालकुआँ-हल्दानी के बीच सड़क निर्माण का कार्य कछुआ गति से चल रहा है और जगह-जगह आधी अधूरी बनी हुई सड़क के चलते इस सड़क पर आवागमन करने वाले राहगीर जानलेवा हादसों का शिकार हो रहे हैं। लेकिन सरकार, प्रशासन और कार्यदाई संस्था इसको लेकर बेफिक्र दिखाई दे रही है। नेशनल हाईवे 109 पर लगातार बढ़ते सड़क हादसों को देखते हुए लोग अब इसे हादसों का हाईवे कहने लगे हैं।