नैनीताल दुग्ध संघ लालकुआं में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 78 वां स्वतंत्रता दिवस, अध्यक्ष मुकेश सिंह बोरा ने किया ध्वजारोहण

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

नैनीताल दुग्ध संघ लालकुआं में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 78 वां स्वतंत्रता दिवस, अध्यक्ष मुकेश सिंह बोरा ने किया ध्वजारोहण

लालकुआं। यहां नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लालकुआं में 78वें स्वतंत्रता दिवस का पावन पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। नैनीताल दुग्ध संघ प्रशासनिक भवन में अध्यक्ष मुकेश सिंह बोरा ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर नैनीताल दुग्ध संघ के सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

इस अवसर पर दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश सिंह बोरा ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना दीं। उन्होंने देश की आजादी की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले महानायकों का स्मरण किया। अध्यक्ष मुकेश सिंह बोरा ने कहा कि अमर बलिदानियों के सपनों के अनुरूप देश को आगे बढ़ाने के लिए उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा के नेतृत्व में दुग्ध विकास के क्षेत्र में सराहनीय कार्य हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  निकाय चुनाव में देरी को लेकर कांग्रेस ने भाजपा को घेरा, कहा हार के डर से सरकार टाल रही चुनाव

नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश सिंह बोरा ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राज्य सरकार द्वारा उत्पादकों के लिए 15 करोड़ की प्रोत्साहन राशि जारी की गई है। इसमें से अकेले साढ़े सात करोड़ रूपये नैनीताल जिले के 53 हजार दुग्ध उत्पादकों को मिले हैं। दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने बताया कि राज्य सरकार दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए नए-नए आयाम स्थापित कर रही है। उसी का नतीजा है कि राज्य में दुग्ध उत्पादन लगातार बढ़ रहा है। सरकार की ऐसी योजनाओं से दुग्ध उत्पादकों का मनोबल बढ़ता है। साथ ही डेयरी उद्योग जैसे स्वरोजगार के प्रति युवाओं को जोड़ा जा सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  यहां फैक्ट्री में गैस रिसाव से 03 लोगों की मौत, कई लोग अस्पताल में भर्ती

उन्होंने बताया कि पहाड़ के दूर दराज ग्रामीण इलाकों के महिला समूहों को काफी हद तक दुग्ध उत्पादन से जोड़ा गया है जिसके चलते उनकी आर्थिक स्थिति में काफी सुधार आया है और सरकार द्वारा कल्याणकारी योजनाओं का सीधा फायदा दुग्ध उत्पादकों को मिल पा रहा है जिससे आंचल दूध आज विशेष पहचान बना चुका है और बाजार में कड़ी स्पर्धा के बावजूद मजबूती से जमा हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी के बंगले पर तैनात सिपाही ने खुद को गोली मारकर कर ली आत्महत्या, यहां का निवासी था 37 वर्षीय अमित