पुलिसकर्मी की पत्नी का हत्यारा गिरफ्तार, पुलिस ने किया खुलासा

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

पुलिसकर्मी की पत्नी का हत्यारा गिरफ्तार, पुलिस ने किया खुलासा

हत्या में प्रयुक्त हथौड़ी सहित लूट के जेवरात और नकदी बरामद, पुलिस टीम पर इनामों की बौछार

हल्द्वानी। हल्द्वानी में हुई पुलिस कर्मी की पत्नी ममता बिष्ट हत्याकांड का पुलिस ने पांच दिन बाद खुलासा कर दिया। पुलिस ने एक हत्यारोपी वैल्डर को गिरफ्तार कर लिया है। जिसने 2 वर्ष पूर्व पुलिस कर्मी के मकान में ग्रिल लगाने का कार्य किया था। पुलिस के मुताबिक आरोपी द्वारा उक्त हत्या अधिक कर्जा हो जाने के कारण लूट के इरादे गई। पुलिस ने आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त हथौड़ी सहित लूट के जेवरात और नकदी बरामद कर ली है। पुलिस आरोपी से पूछताछ के बाद उसे कार्रवाई कर न्यायालय में पेेश करने की तैयारी कर रही है।

बताते चलें कि गुरूवार को कालिका कॉलोनी मुखानी निवासी पुलिस कर्मी शंकर बिष्ट की पत्नी ममता की दिनदहाड़े घर में घुसकर हत्या कर दी गई थी। घटना का पता बच्चों के स्कूल से लौटने पर चला। इसके बाद पुलिस हत्यारों की तलाश में जुट गई। आज सोमवार को पुलिस बहुउद्देशीय भवन हल्द्वानी के सभागार में मामले का खुलासा करते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक नीलेश आनन्द भरणे तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट ने संयुक्त रूप से बताया कि क्षेत्र में लगे दर्जनों सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। जिसमें एक बाइक सवार संदिग्ध प्रतीत हुआ। जो कई कैमरों में दिखा। इसे आधार बनाकर पुलिस ने उसे किच्छा से हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। इस पर पकड़े गये अभियुक्त अशरफ उर्फ भूरा निवासी किच्छा ने हत्या की बात कबूल ली। आरोपी अशरफ ग्रिल लगाने का कार्य करता है। उसनेे दो वर्ष पूर्व पुलिस कर्मी शंकर बिष्ट के मकान में ग्रिल लगाने का कार्य किया था। अशरफ इसी का फायदा उठाते हुए पुलिस कर्मी की अनुपस्थिति में उनके घर गया। उसको पता था कि बच्चें स्कूल गये होंगे और ममता घर पर अकेली होगी। आरोपी अशरफ वर्तमान में आर्थिक तंगी से जूझ रहा था, जिसके चलते उसके ऊपर काफी कर्जा हो गया था। उसी कर्जे को चुकाने को लेकर उसने लूट की योजना बनायी और इसके लिये उसने हल्द्वानी में पुलिस कर्मी के घर को चुना। पुलिस ने अनुसार गुरूवार को अशरफ लूट के इरादे से अपनी बाइक स्प्लैण्डर संख्या यूके 06-सी 8462 से पुलिस कर्मी शंकर बिष्ट की गैर माजूदगी में उनके घर में पहुंच गया। इस दौरान उसने अपनी मोटर साइकिल की पहचान बदलकर तथा नम्बर प्लेट पर कपड़ा बांधा हुआ था। वहां पहुंचने के बाद अशरफ ने ममता से पूर्व में उनके घर में लगाई रैलिंग की फोटो खींचने का बहाना बनाया और पीने का पानी मांगा। जैसे ही ममता किचन में पानी लेने गयी तो उसने जेब से हथौड़ा निकालकर ममता के सिर पर पीछे से लगातार वार कर मौत के घाट उतार दिया। बाद में अशरफ घर से जेवरात व नगदी लूट कर फरार हो गया। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद किया है। आरोपी ने इस हथियार को घटना को अंजाम देने के बाद पंचायत घर के पास जंगल में छिपा दिया था। साथ ही पुलिस ने आरोपी की बाइक को भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से सोने का एक जोड़ी कान के झुमकें, लौकेट, मंगलसूत्र व तीन हजार रुपये की नगदी भी बरामद की है।

यह भी पढ़ें 👉  यहां पोस्टमार्टम के बाद भी जिंदा हुआ मृतक, चिता पर चलने लगी सांसें, कई डॉक्टर सस्पेंड

वहीं पुलिस कर्मी की पत्नी ममता बिष्ट हत्याकांड का खुलासा करने वाली पुलिस टीम पर इनामों की बौछार हुई है। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने एक लाख रुपये, पुलिस उप महानिरीक्षक निलेश आनन्द भरणे ने 50 हजार रुपये, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट द्वारा 25 हजार रुपये पुलिस टीम को देने की घोषणा की गई है। साथ ही कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत ने 21 हजार रुपये और हल्द्वानी मेयर डॉ0 जोगेंद्रपाल सिंह रौतेला ने 11 हजार रुपये देने की घोषणा की है।खुलासा करने वाली प्रथम टीम सीओ आपरेशन नैनीताल नितिन लोहनी के निकट पर्यवेक्षण में सीसीटीवी व संदिग्धों से पूछताछ कर रही थी इस टीम में उपनिरीक्षक राजवीर सिंह एसओजी प्रभारी, चौकी प्रभारी आम्रपाली अनिल कुमार, सोमेन्द्र सिंह, रविन्द्र राणा, दिनेश जोशी, कां0 एहसान अली, चंदन नेगी, भानु प्रताप, कुन्दन कठायत, त्रिलोक रौतेला, अशोक रावत, दिनेश नगरकोटी व इसरार नबी और दूसरी टीम में सीओ भूपेन्द्र सिंह धौनी के निकट पर्यवेक्षण में संदिग्धों से पूछताछ कर रही थी प्रभारी साइबर सेल संजय कुमार, प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी हरेन्द्र चौधरी, उपनिरीक्षक कमित जोशी, कानि0 अनिल गिरी, घनश्याम रौतेला, बंशीधर जोशी वहीं तीसरी टीम जिसके द्वारा विवेचनात्मक कार्यवाही व आला कत्ल की बरामदगी की उसमें थानाध्यक्ष रमेश बोरा, आरटीओ चौकी प्रभारी प्रीति, उपनिरीक्षक बबीता थाना मुखानी शामिल रहे।