केंद्र की मोदी सरकार ने 9 वर्षो के कार्यकाल में जनता को दिया सिर्फ धोखा : यशपाल आर्य नेता प्रतिपक्ष

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

केंद्र की मोदी सरकार ने 9 वर्षो के कार्यकाल में जनता को दिया सिर्फ धोखा : यशपाल आर्य नेता प्रतिपक्ष

हल्द्वानी। केंद्र की मोदी सरकार को 9 साल पूरे हो रहे हैं। ऐसे में जहां भारतीय जनता पार्टी द्वारा 9 सालों में केंद्र सरकार द्वारा किए गए कामकाज का बखान बड़े जोर-शोर से किया जा रहा है। वहीं विपक्ष केंद्र की मोदी सरकार के 9 वर्षों के कार्यकाल को पूरी तरह से विफल बता रहा है।
हल्द्वानी में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने अपने आवास पर पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि बीते 9 वर्षों में मोदी सरकार में देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरीके से चौपट होकर रह गई है। आज डॉलर के मुकाबले बहुत रूपया बहुत कमजोर हुआ है। केंद्र की मोदी सरकार ने अपने घोषणापत्र में जनता से वादा किया था कि प्रतिवर्ष 2 करोड़ युवाओं को रोजगार दिया जाएगा लेकिन आज युवाओं को रोजगार की तलाश में इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। महंगाई तथा भ्रष्टाचार अपने चरम पर है। आम जनता की कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
किसानों की आय दोगुनी करने के वादा एक जुमला साबित हुआ है। इन 9 वर्षों में केंद्र की मोदी सरकार ने जनता के साथ सिर्फ धोखा किया है। जिसके चलते जनता भाजपा से पूरी तरह से निराश हो चुकी है और 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता केंद्र की मोदी सरकार को सबक सिखाने के लिए तैयार बैठी है।