चच्ची बेच रही थी स्मैक, पुलिस ने किया गिरफ्तार
चच्ची बेच रही थी स्मैक, पुलिस ने किया गिरफ्तार
हल्द्वानी। काठगोदाम थाना पुलिस और एसओजी की टीम ने मशहूर महिला नशा तस्कर को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। उसके पास से लाखों रूपये मूल्य की स्मैक बरामद हुई है। महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। महिला तस्कर चच्ची के नाम से मशहूर है।
मल्ला काठगोदाम चौकी पुलिस एसओजी के साथ बागजाला क्षेत्र में वाहनों की चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान कुछ दूरी पर संदिग्ध लोग दिखाई दिए। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो बाइक सवार पुरुष एक महिला के पास खड़े होकर कुछ सामाग्री लेते दिखायी दिए। पुलिस को देखकर बाइक सवार वहां से मय बाइक के भाग गया और महिला भी भागने लगी। पुलिस ने पीछा कर उसे धर दबोचा। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 49 ग्राम स्मैक और 10 हजार 450 रूपए की नगदी बरामद हुई। महिला ने अपना नाम शकीला उर्फ चच्ची पत्नी महबूब निवासी बागजाला थाना काठगोदाम बताया। महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदजा दर्ज किया गया है।
पुलिस टीम में एसआई फिरोज आलम, एसओजी प्रभारी संजीत राठौर, हे.कां. हेमंत सिंह, कां. चंदन सिंह, महिला कां. इंदु जलाल, श्वेता मेहता शामिल थीं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें