सिरौली कला को किच्छा नगर पालिका से पृथक किये जाने का विरोध, एडीएम उधमसिंह नगर को सौंपा ज्ञापन

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

सिरौली कला को किच्छा नगर पालिका से पृथक किये जाने का विरोध, एडीएम उधमसिंह नगर को सौंपा ज्ञापन

रुद्रपुर। सिरौली कला को किच्छा नगर पालिका से पृथक किए जाने के विरोध में बड़ी संख्या में सिरौली कला के निवासी रुद्रपुर स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और उन्होंने जिलाधिकारी के मौजूद ना होने पर एडीएम पंकज उपाध्याय को एक ज्ञापन सौंपकर अपनी आपत्ति दर्ज कराई।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की खनन मामले में उड़ रही धज्जियां, हाईकोर्ट व वन पर्यावरण मंत्रालय के आदेश भी किए दरकिनार

ज्ञापन में कहा गया है कि देवरिया, आजाद नगर, मलपुरा शहर से कई किलोमीटर की दूरी होने के बावजूद नगर पालिका में बरकरार रखे गये हैं। जबकि सिरौली कला शहर से एकदम सटा हुआ है। साथ ही सिरौली कला का एक कार्यकाल भी नगर पालिका में पूर्ण हो चुका है और 2018 से नगर पालिका किच्छा का हिस्सा है तथा नगर पालिका द्वारा सिरौली कला क्षेत्र में लगभग 5 करोड़ रुपये के विकास कार्य भी किए गए हैं। इसके बावजूद सरकार तानाशाही रवैया अपना कर सिरौली कला को अलग कर रही है, जो कहीं से भी उचित नहीं है।

यह भी पढ़ें 👉  यहां फैक्ट्री में गैस रिसाव से 03 लोगों की मौत, कई लोग अस्पताल में भर्ती

ज्ञापन में कहा गया कि सरकार सिरौली कला को नगर पालिका किच्छा में ही रखें अन्यथा सिरौली कला वासी शहरी सुविधाओं जैसे नाली, कूड़े का निस्तारण, स्ट्रीट लाइट, सड़क जैसी मूलभूत समस्याओं से वंचित हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  यहां पोस्टमार्टम के बाद भी जिंदा हुआ मृतक, चिता पर चलने लगी सांसें, कई डॉक्टर सस्पेंड

ज्ञापन देने वालों में एन0 यू0 खान, पूर्व प्रधान शहीदुल रहमान, तस्लीम रजा, सम मियां, आरिफ कुरैशी, फरियाद शाह, अमीर अहमद, फिरदौस सलमानी, नाजिम मलिक, ताहिर मलिक, रिजवान अंसारी, वाहिद अंसारी, रियाज अंसारी, मोहम्मद यासीन, सरफराज, मुजीबुर रहमान, इकबाल अहमद, चंदा इरशाद, अली मोहम्मद, फैज, इकरार अहमद, अकरम, सज्जाद हुसैन, मोहम्मद फैजान, मोहम्मद हसनैन समेत कई अन्य सिरौली कला वासी शामिल थे।