मदरसों में लागू होगा ड्रेस कोड, पढ़ाई जाऐंगी एनसीईआरटी की किताबें

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

मदरसों में लागू होगा ड्रेस कोड, पढ़ाई जाऐंगी एनसीईआरटी की किताबें

देहरादून। उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने कहा कि राज्य के मदरसों में ड्रेस कोड लागू होगा। उन्होंने बताया कि हम उत्तराखंड में मॉर्डन मदरसे विकसित करना चाहते हैं, जिसके यह मदरसों में ड्रेस कोड लागू किया जायेगा।  बुधवार को उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब ने कहा कि उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के पास अपने 103 मदरसे हैं और उन 103 मदरसों में से हमने 07 मदरसों को मॉर्डन मदरसे बनाए जाने का निर्णय लिया है। इन मॉर्डन मदरसों की तालीम भी मॉर्डन होगी।

यह भी पढ़ें 👉  एससपी ने चौकी इंचार्ज व एक सिपाही को किया निलंबित, ड्यूटी में लापरवाही व अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं

वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब ने कहा कि हमारा बच्चा डॉक्टर, इंजीनियर बने, एपीजे अब्दुल कलाम के रास्ते पर चले और आगे बढ़े। उस दिशा में हम अपने मदरसों को बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपने है कि हर बच्चे को अच्छी शिक्षा मिले। प्रधानमंत्री ने कहा था कि मैं मदरसे में पढ़ने वाले हर बच्चे के एक हाथ में कुरान और एक हाथ में लैपटॉप देखना चाहता हूं।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने धार्मिक और पर्यटक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के सभी जिलाधिकारियों को दिए निर्देश

यह होगी खासियत

सात मॉर्डन मदरसों में ड्रेस कोड लागू होगा।

एनसीईआरटी की किताबें पढ़ाई जाएंगी।

फजर की नमाज के बाद से आठ बजे तक सामान्य मदरसे की तरह चलेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  दो कारों के बीच भीषण टक्कर के बाद लगी आग, एक व्यक्ति की मौत जबकि 6 गंभीर

08 बजे से 02 बजे तक सामान्य स्कूल की तरह चलेंगे।

उत्तराखंड बोर्ड में मदरसों को रजिस्ट्रर कराया जाएगा।

अंग्रेजी मीडियम की तर्ज पर इन मदरसों को चलाया जाएगा।

हर संप्रदाय के बच्चे इन मदरसों में शिक्षा हासिल कर सकेंगे।