गुलदार ने जंगल में घास लेने गई महिला को उतारा मौत के घाट, ग्रामीणों में दहशत का माहौल
गुलदार ने जंगल में घास लेने गई महिला को उतारा मौत के घाट, ग्रामीणों में दहशत का माहौल
नैनीताल। जनपद नैनीताल के भीमताल में गुरुवार की शाम घास लेने जंगल गई एक महिला पर गुलदार ने अचानक हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद वन विभाग गुलदार की हरकत पर नजर रख रहा है।
नैनीताल जिले में भीमताल ब्लॉक के मालवाताल में शाम के वक्त एक महिला जंगल में घास लेने गई थी। घास काटते वक्त गुलदार ने अचानक उस पर हमला कर दिया। इस दौरान वहां मौजूद दूसरी महिला और बच्चों ने भागकर अपनी जान बचाई। इस दौरान गुलदार ने एक अन्य ग्रामीण पर भी हमला किया जिसमें वो बाल बाल बच गया।
पिछले एक सप्ताह में कुमाऊं क्षेत्र में गुलदार के हमले में तीन लोगों की जान चली गई है। इससे ग्रामीण दहशत में हैं। ग्रामीणों के मुताबिक गुलदार के हमले में 35 वर्षीय इंदिरा देवी की जान चली गई। वह घटना के समय अपने मवेशियों के लिए घास लेने गई थी। इसी दौरान घात लगाए बैठे गुलदार ने अचानक हमला कर दिया जिसमें उनकी जान चली गई। इस बीच घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम गांव पहुंची। ग्रामीणों ने बताया कि महिला का परिवार खेती-बाड़ी कर परिवार चलाता है। वहीं वन विभाग अब गुलदार की हर हरकत पर नजर रखे हुए है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें