लालकुआं में खुलेआम हो रहा है प्रतिबन्धित पॉलीथिन का इस्तेमाल, जिम्मेदार मौन
लालकुआं में खुलेआम हो रहा है प्रतिबन्धित पॉलीथिन का इस्तेमाल, जिम्मेदार मौन
लालकुआं। यहां लालकुआं नगर सहित आसपास के क्षेत्र में खुलेआम पॉलीथिन का इस्तेमाल हो रहा है। लेकिन प्रशासन जनस्वास्थ्य से जुड़े इस गंभीर मामले की अनदेखी कर रहा है।
यहां लालकुआं में प्रतिबंधित पॉलीथिन का खुलेआम धड़ल्ले से इस्तेमाल किया जा रहा है। इतना ही नहीं नगर पंचायत की ओर से यहां बुधवार और शनिवार को लगने वाली साप्ताहिक हाट बाजार में प्रतिबन्धित पॉलिथीन का बिना किसी रोक-टोक के इस्तेमाल जारी है। साप्ताहिक हाट बाजार में दुकानदारों को खुलेआम प्रतिबन्धित पॉलिथीन का उपयोग करते हुए देखा जा सकता है। जबकि इस हाट बाजार के चंद कदम दूर नगर पंचायत कार्यालय और तहसील कार्यालय स्थित हैं, जहां जिम्मेदार अधिकारी और कार्मिक बैठते हैं। ऐसे में अधिकारियों की ठीक नाक के नीचे प्रतिबन्धित पॉलीथिन का खुलेआम इस्तेमाल होना उनकी बड़ी लापरवाही को दर्शाता है।
वहीं सूत्रों के मुताबिक लालकुआं से सटे संजय नगर हाथीखाना क्षेत्र में काफी लम्बे समय से बैखोफ होकर खुलेआम बड़े पैमाने पर प्रतिबन्धित पॉलीथिन का अवैध धंधा जारी है। इन क्षेत्रों में प्रशासन की आंख में धूल झोंककर कुछ व्यवसायी दोने व पत्तल व्यवसाय की आड़ में प्रतिबंधित पॉलीथिन का थोक कारोबार कर भारी मुनाफा कमा रहे हैं। बताया जा रहा है कि उक्त प्रतिबन्धित पॉलीथिन के थोक धंधे में लिप्त लोगों द्वारा लालकुआं के फुटकर दुकानदारों, फड़ व ढेला व्यवसायियों को प्रतिबन्धित पॉलिथीन मुहैय्या कराई जाती है।
बताया जा रहा है कि प्रतिबन्धित पॉलीथिन का अवैध धंधा करने वाले लोग दोपहिया वाहनों में प्रतिबन्धित पॉलीथिन छुपाकर लालकुआं क्षेत्र में जगह-जगह लगने वाले फड़ व ठेला व्यवसायियों तथा फुटकर दुकानदारों को पहुंचाते हैं। जिसके चलते लालकुआं में प्रतिबन्धित पॉलीथिन का प्रचलन रूकने का नाम नहीं ले रहा है। सूत्रों के मुताबिक उक्त धंधेबाज दोना व पत्तल के व्यवसाय की आड़ में प्रतिबंधित पॉलीथिन के धंधे को अंजाम दे रहे हैं और इनके ठिकानों पर प्रतिबन्धित पॉलीथिन का बड़ा जखीरा हर समय मौजूद रहता है।
ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि सरकार के कड़े प्रतिबन्ध के बाबजूद जनस्वास्थ्य और बेजुबान जानवरों के लिए जानलेवा प्रतिबंधित पॉलीथिन इतनी बड़ी मात्रा में लालकुआं क्षेत्र में खुलेआम धड़ल्ले के साथ कैसे बिक रही है और इस गैर कानूनी धंधे में लिप्त लोग बिना किसी रोक-टोक के कैसे लंबे समय से इस गैर कानूनी धंधे को अन्जाम दे रहे हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें