लालकुआँ पुलिस व एसओजी टीम ने 01 करोड़ से अधिक की स्मैक के साथ तीन तस्कर किए गिरफ्तार, तस्करी में एक पुलिस कर्मी भी शामिल

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

लालकुआँ पुलिस व एसओजी टीम ने 01 करोड़ से अधिक की स्मैक के साथ तीन तस्कर किए गिरफ्तार, तस्करी में एक पुलिस कर्मी भी शामिल

पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड एवं एसएसपी नैनीताल ने टीम को किया पुरुस्कृत

हल्द्वानी। उत्तराखंड को ड्रग फ्री बनाने की राह में नैनीताल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने स्मैक की सबसे बड़ी खेप पकड़ते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक पुलिस कर्मी भी शामिल है जो बरेली में कांस्टेबल के पद पर तैनात है।
उत्तराखंड में युवाओं को नशे के मकड़जाल से बचाने के लिए पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ वृहद स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही थाना और चौकी प्रभारियों को भी सतर्क किया गया है। इसी क्रम में नैनीताल पुलिस को नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक करोड़ से अधिक की स्मैक बरामद की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पहलाद नारायण मीना ने बताया कि नशा तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए लालकुआँ कोतवाली प्रभारी डीआर वर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम सुभाषनगर बैरियर लालकुआँ में चैकिंग अभियान चला रही थी। चैकिंग के दौरान बाइक संख्या यूके-19-8276 में 03 युवकों को रोक कर उनकी तलाशी ली तो उनके पास से 1075.1 ग्राम स्मैक बरामद हुई। इतनी बड़ी मात्रा में स्मैक की खेप देखकर पुलिस भी भौचक्क रह गई। पुलिस ने मोरपाल पुत्र लीलाधर निवासी दुनका आनन्दपुर थाना शाही जिला बरेली, अर्जुन पाण्डे पुत्र मनोज कुमार पाण्डे निवासी वार्ड न. 6 आजादनगर थाना बारादरी और रविन्द्र सिंह पुत्र रामकुमार निवासी सिलाना थाना झपरौली जनपद बागपत को हिरासत में ले लिया। तीनों के खिलाफ लालकुआँ थाने में मुकदमा दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया है। पकड़े गए तस्करों में रविन्द्र सिंह पुत्र रामकुमार पुलिस विभाग में बरेली जिले में कॉस्टेबल के पद पर तैनात है। इसके बारे में उत्तर प्रदेश के पुलिस अधिकारियों से जानकारी जुटाई जा रही है। इसके अलावा पुलिस तीनों का आपराधिक इतिहास भी खंगालने में जुट गई है। पुलिस टीम की कामयाबी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने टीम को 2,500 रूपये के ईनाम से पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।
पुलिस टीम में पुलिस क्षेत्राधिकारी संगीता, कोतवाल डीआर वर्मा, एसआई गौरव जोशी, कांस्टेबल दयाल नाथ, चन्द्र शेखर, अशोक कम्बोज, भानु प्रताप, दिनेश नगरकोटी शामिल रहे।