रामनगर कोतवाली में क्रेशर स्वामी से अभद्रता व मारपीट के मामले में पुलिस महानिदेशक सख्त, उपनिरीक्षक को तत्काल निलंबित कर पुलिस अधीक्षक को दिए जांच के आदेश

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

रामनगर कोतवाली में क्रेशर स्वामी से अभद्रता व मारपीट के मामले में पुलिस महानिदेशक सख्त, उपनिरीक्षक को तत्काल निलंबित कर पुलिस अधीक्षक को दिए जांच के आदेश

देहरादून/रामनगर। रामनगर में व्यवसायी के साथ थाने में मारपीट करने वाले उपनिरीक्षक को पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड ने निलंबित कर घटना की निष्पक्ष जांच कराने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल को निर्देशित किया है। बता दें कि पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार को व्हाट्सएप के माध्यम से रामनगर के एक व्यवसायी के साथ थाने में एक उपनिरीक्षक द्वारा मारपीट किये जाने सम्बन्धी शिकायत प्राप्त हुई थी। शिकायत की प्रथम दृष्टिया जांच कराये जाने पर आरोप सही पाये गए। जिस पर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार द्वारा रामनगर थाने में तैनात उपनिरीक्षक नीरज चौहान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया और घटना की निष्पक्ष जांच कराने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट को निर्देशित किया है। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि किसी भी दशा में पुलिस कर्मियों द्वारा अनुशासनहीनता या आम जनता के साथ दुर्व्यवहार अथवा कोई भी ऐसा कार्य जिससे पुलिस की छवि खराब होती हो क्षम्य नहीं होगा। समय-समय पर पुलिस मुख्यालय द्वारा भी इस सम्बन्ध में दिशा-निर्देश जारी किये जाते हैं, इसके बावजूद भी एक ऐसा दृष्टांत सामने आया है जो अत्यन्त आपत्तिजनक और बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है। जो भी पुलिसकर्मी विभाग की छवि खराब करेगा उसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी के बंगले पर तैनात सिपाही ने खुद को गोली मारकर कर ली आत्महत्या, यहां का निवासी था 37 वर्षीय अमित

बताते चलें कि रामनगर के स्टोन क्रेशर स्वामी ऋषि सचदेवा के मुताबिक गुरुवार की देर रात उसके किसी मित्र का लखनपुर क्षेत्र में विवाद हो गया था जिसको लेकर वह कोतवाली पहुंचा तो वहां तैनात दरोगा नीरज चौहान ने उनसे कोतवाल से मिलने की बात कही गई। क्रेशर स्वामी का आरोप है कि इस दौरान उक्त दरोगा द्वारा कोतवाली में ही उसके साथ अभद्रता करते हुए उसके गाल पर कई थप्पड़ जड़ दिए। इतना ही नहीं दरोगा द्वारा उसका कॉलर पकड़कर घसीटते हुए कपड़े उतारने की धमकी देने के साथ ही उसकी तलाशी लेकर जेब में रखा सामान भी निकाल लिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद कोतवाली में लोगों की भीड़ जमा हो गई। क्रेशर स्वामी द्वारा इस मामले में दरोगा के खिलाफ पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड से व्हाटसअप पर शिकायत कर कार्रवाई करने की मांग की गई थी।