पुलिस का नशे के खिलाफ बड़ा प्रहार, नशे की बड़ी खेप सहित कुख्यात नशा तस्कर गिरफ्तार

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

पुलिस का नशे के खिलाफ बड़ा प्रहार, नशे की बड़ी खेप सहित कुख्यात नशा तस्कर गिरफ्तार

हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के कड़े निर्देशों का असर अब दिखने लगा है। पुलिस ने हल्द्वानी में भारी मात्रा में नशीली गोलियां और कैप्सूल बरामद कर एक नशा तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। इसके अलावा एक अन्य नशा तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है।

उत्तराखंड सरकार द्वारा चलाए जा रहे “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” अभियान के तहत हल्द्वानी पुलिस और एसओजी टीम ने नशीली दवाओं के तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए दो बड़े नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान कुल 6540 नशीली गोलियां और कैप्सूल बरामद किए गए हैं। इसे अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी बनभूलपुरा दंगा मामला, हाईकोर्ट ने कई आरोपियों को दी जमानत

पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई में कोतवाली हल्द्वानी और वनभूलपुरा थाना क्षेत्र में 1440 नशीले कैप्सूल और 5100 गोलियां बरामद की गई। एसओजी और पुलिस टीम ने एक युवक जैनुल आबदीन उर्फ अरमान को 480 नशीले कैप्सूल और 600 गोलियों के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवक ने बताया कि वह इकराम नाम के व्यक्ति से बड़ी मात्रा में नशीली सामाग्री लाकर यहां बेचता है।

यह भी पढ़ें 👉  नगर निगम के कूड़ा वाहन की आड़ में तस्करी, चरस सहित एक गिरफ्तार

इसके बाद पुलिस द्वारा इकराम की मोमबत्ती की दुकान पर छापेमारी की गई, जहां से 5460 नशीले कैप्सूल और गोलियां बरामद की गयीं। पूछताछ में इकराम ने बताया कि ये नशीली दवाएं मुरादाबाद से लाकर हल्द्वानी में मंहगे दामों पर बेचकर अधिक लाभ के लिए बेचा जाता था। पुलिस न गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने 02 लाख रुपये की अफीम के साथ 02 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार

पुलिस की टीम में एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़, थाना अध्यक्ष वनभूलपुरा नीरज भाकुनी, एसओजी और अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।

इसके अलावा भवाली पुलिस ने भी नशीली दवाओं के तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक आरोपी वीरेन्द्र सिंह, निवासी सूरी भवाली को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 474 ग्राम चरस बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।