लालकुआं में वनभूमि पर हो रहे अवैध कब्जे को लेकर वन महकमे की बड़ी लापरवाही, केवल एक झोपड़ी ध्वस्त कर कर निभाई औपचारिकता
लालकुआं में वनभूमि पर हो रहे अवैध कब्जे को लेकर वन महकमे की बड़ी लापरवाही, केवल एक झोपड़ी ध्वस्त कर कर निभाई औपचारिकता
वीआईपी गेट के आसपास रेलवे लाइन और नेशनल हाईवे की सड़क के मध्य आरक्षित वन भूमि पर झुग्गी-झोपड़ी डालकर बड़ी संख्या में किया जा रहा है अवैध कब्जे की अनदेखी
लालकुआं। यहां तराई केंद्रीय वन प्रभाग टांडा रेंज के अन्तर्गत वीआईपी गेट स्थित घोड़ानाला रेलवे क्रासिंग के पास रातोंरात कब्जे की नीयत से वन भूमि पर अवैध रूप से बनाई गई झोपड़ी को वन विभाग की टीम ने ध्वस्त कर दिया। वन महकमे की इस कार्रवाई से क्षेत्र में बसे अन्य अवैध कब्जेधारियों में हड़कंप मच गया है। यहां तराई केंद्रीय वन प्रभाग की टांडा रेंज वन भूमि पर लंबे समय से अवैध अतिक्रमण किया जा रहा है। जिसकी तमाम शिकायतें वन विभाग को मिल रही थी। जिस पर तराई केंद्रीय वन प्रभाग के प्रभागीय वन अधिकारी ने वन विभाग की टीम को अवैध अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए, जिसके बाद वन विभाग की टीम द्वारा आज वीआईपी गेट लालकुआं के समीप आरक्षित वन भूमि पर झोपड़ी बना कर किए जा रहे अवैध कब्जे को ध्वस्त कर दिया गया।
टांडा रेंज के वनक्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार असगोला ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि टांडा रेंज के अंतर्गत वीआईपी गेट स्थित घोड़ानाला रेलवे क्रासिंग के पास कुछ लोग वन भूमि पर अतिक्रमण कर रहे हैं। इस पर टीम गठित कर वन कर्मियों को डिप्टी रेंजर दीवान सिंह रौतेला के नेतृत्व में टीम गठित कर वन कर्मियों को मौके पर भेजा गया। जहां पहुंचकर वन विभाग की टीम ने आरक्षित वन क्षेत्र में डाली जा रही झोपड़ी को गिराकर ध्वस्त कर दिया। साथ ही इस मामले में अवैध कब्जेधारी के खिलाफ वन अधिनियम की धाराओं में कार्रवाई की जा रही है। वहीं वन विभाग द्वारा की गई इस कार्रवाई के बाद आसपास की वनभूमि में कब्जा जमाए बैठे अवैध अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया है। इस मौके पर वन दरोगा कान्ता प्रसाद, वन दारोगा मनोज कुमार मलकानी, वन दारोगा मनीष जोशी समेत कई वन कर्मी शामिल थे।
बताते चलें कि लालकुआं स्थित वीआईपी गेट के आसपास रेलवे लाइन और नेशनल हाईवे की सड़क के मध्य आरक्षित वन भूमि पर बीते काफी समय से अवैध रूप से झुग्गी-झोपड़ी डालकर बड़ी संख्या में कब्जा किया जा रहा है। क्षेत्र के जागरूक नागरिकों द्वारा आरक्षित वन भूमि पर किए जाने वाले इस अवैध कब्जे की सूचना समय-समय पर वन महकमे को दी जाती रही है, लेकिन वन महकमा इस मामले में लापरवाही बरत रहा है, वहीं आज वन महकमे द्वारा केवल एक झोपड़ी ध्वस्त कर अपने कार्य की इतिश्री कर दी गई।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें