लालकुआं में वीआईपी गेट के समीप नेशनल हाईवे पर हुई भीषण दुर्घटना, कार सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत
लालकुआं में वीआईपी गेट के समीप नेशनल हाईवे पर हुई भीषण दुर्घटना, कार सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत
लालकुआं। सेंचुरी मिल के वीआईपी गेट के समीप नेशनल हाईवे में बने बेतरतीब कट में बीच सड़क पर खराब खड़े ट्रक से नगला की ओर से आ रही कार टकरा गई। इस भीषण दुर्घटना में कार सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें गंभीर हालत में हल्द्वानी के सुशीला तिवारी चिकित्सालय में भेजा गया है। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बीती रात्रि लगभग एक बजे ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में सेंचुरी मिल के वीआईपी गेट के समीप नेशनल हाईवे पर बने कट पर बीच सड़क पर एक बड़ा ट्रक खराब हो गया। नेशनल हाईवे पर बेतरतीब ढंग से खड़े इस विशालकाय ट्रक में नगला की ओर से लालकुआं को आ रही कार घुस गई। इस भीषण सड़क दुर्घटना में कार सवार दो लोग कार में बुरी तरह से फंस गए। रात्रि चौकीदार व अन्य प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा काफी मशक्कत के बाद दोनों को कार से बाहर निकाला गया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल दोनों व्यक्तियों को सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की शिनाख्त पंकज शर्मा पुत्र हरिश्चंद्र शर्मा 45 वर्ष निवासी 69ए लालबाग गाजियाबाद उत्तर प्रदेश और जगत सिंह पुत्र लाल सिंह उम्र 45 वर्ष निवासी सेक्टर 16 दिल्ली के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों मृतक हरियाणा के थे, जो नैनीताल में अपने भाई से मिलने जा रहे थे।
बताते चलें कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की कार्यदाई संस्था द्वारा सेंचुरी पेपर मिल के वीआईपी गेट के सामने हाईवे में कट नहीं देकर रेलवे के ओवर ब्रिज के बाद लालकुआं की ओर एक छोटा सा कट दिया गया है। जहां दिन-रात पेपर मिल को आने-जाने वाले खाली व भरे हुए बड़े-बड़े ट्रक मुड़ते रहते हैं, जिसके कारण इस स्थान पर हमेशा दुर्घटना का खतरा बना रहता है। बीती रात उक्त कट से मोड़ते समय एक विशालकाय ट्रक खराब होकर सड़क में ही खड़ा हो गया। रात्रि लगभग एक बजे किच्छा की ओर से आ रही कार सीधी सड़क पर खराब खड़े इस ट्रक के बीचों-बीच घुस गई जिससे यह भीषण सड़क दुर्घटना घटित हो गई। जिसमें दो व्यक्तियों की जान चली गई। यदि समय रहते इस अति व्यस्त नेशनल हाईवे की सड़क से उक्त विशालकाय ट्रक हटा दिया जाता तो दुर्घटना से बचा जा सकता था।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें