लालकुआँ में बढ़ता डायरिया और डेंगू का प्रकोप, नगर पंचायत और स्वास्थ्य विभाग निभा रहा औपचारिकताएँ

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

लालकुआँ में बढ़ता डायरिया और डेंगू का प्रकोप, नगर पंचायत और स्वास्थ्य विभाग निभा रहा औपचारिकताएँ

लालकुआँ। लालकुआँ एवं आसपास के क्षेत्रों में डायरिया का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है, साथ ही डेंगू भी क्षेत्र में अपने पैर पसारता जा रहा है। लेकिन नगर पंचायत और स्वास्थ्य विभाग इस ओर से लापरवाह बना हुआ है।
लालकुआँ एवं आसपास के क्षेत्र में डायरिया और डेंगू के केस बढ़ रहे हैं। लेकिन नगर पंचायत और स्वास्थ्य विभाग इसे फिलहाल गंभीरता से नहीं ले रहा है।
लालकुआँ समेत आसपास के क्षेत्रों में कई जगह गड्ढों में बरसात का पानी रूका हुआ है। जो जगह-जगह टूटी हुई पाइप लाइन से होकर लोगों के घरों तक पहुंच रहा है। जिसे पीकर लोग डायरिया और डेंगू जैसी जानलेवा बीमारियों से पीड़ित होकर लालकुआँ, हल्द्वानी, किच्छा, रूद्रपुर तथा बरेली तक में अपना इलाज कराने को मजबूर हैं। क्योंकि नगर का एकमात्र सरकारी अस्पताल मरीजों के लिए केवल रेफर करने तक ही सीमित होकर रह गया है।
वहीं नगर पंचायत द्वारा नगर के सभी वार्डों में नियमित तौर पर डेंगू के लार्वा को नष्ट करने एवं अन्य बीमारियों की रोकथाम के लिए ब्लीचिंग और अन्य संबंधित दवाओं का नियमित तौर पर प्रयोग नहीं कराया जा रहा है। जिसके चलते उक्त जानलेवा बीमारियों पर फिलहाल अंकुश लगता दिखाई नहीं दे रहा है। हांलाकि नगर पंचायत और स्वास्थ्य विभाग द्वारा डायरिया और डेंगू आदि बीमारियों की रोकथाम के तमाम दावे किए जा रहे हैं।
बताते चलें कि बीते कई वर्षों से वर्षाकाल में लालकुआँ समेत आसपास के क्षेत्रों में डायरिया तथा डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है जिसके चलते क्षेत्रवासियों को उक्त जानलेवा बीमारियों का सामना करना पड़ा है। बाबजूद इसके नगर पंचायत और स्वास्थ्य विभाग इस ओर से लापरवाह बना हुआ है और धरातल पर कार्य करने के बजाय औपचारिकताएं निभाने में अधिक दिलचस्पी लेता दिखाई दे रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  फिल्म "धरती म्यर कुमाऊं की" ने मचाई धूम, युवाओं में फिल्म देखने की मची जबरदस्त होड़