सरकार और डंपर स्वामियों की वार्ता बेनतीजा, सरकार और गौला खनन कारोबारी आमने सामने
सरकार और डंपर स्वामियों की वार्ता बेनतीजा, सरकार और गौला खनन कारोबारी आमने सामने
हल्द्वानी। सरकार और डंपर स्वामियों के बीच हुई समझौता वार्ता बेनतीजा रही है। डंपर स्वामियों ने निजीकरण के खिलाफ आरपार का मन बना लिया है। शासन व प्रशासनिक अधिकारियों के समझाने के बाद भी वे जिद पर अड़े हैं।
जबकि इसके उल्ट
मंडी बोर्ड के चेयरमैन अनिल डब्बू ने कहा कि कुछ डंपर स्वामी मान गए कुछ बाकी हैं। जो नहीं माने हैं उन्हें भी जल्दी मना लिया जाएगा और खनन का काम शुरू हो जाएगा।
मंडी बोर्ड के चेयरमैन अनिल कपूर डब्बू, एसडीएम पारितोष वर्मा, एआरटीओ संदीप वर्मा, खनन अधिकारी, वरिष्ठ भाजपा नेता ध्रुव रौतेला ने एसडीएम कोर्ट में डंपर स्वामियों से बातचीत की। समझाया कि डंपर स्वामियों को समझाने की कोशिश की खनन का निजीकरण नहीं हो रहा है। रॉयल्टी वसूलने का अधिकारी सिर्फ वन विकास निगम के पास ही है। प्राइवेट ठेकेदार तो नदी में नहीं जा सकता है। रॉयल्टी वसूली तो दूर की बात है। यह प्राइवेट ठेकेदार सिर्फ रॉयल्टी चेकिंग करेगा। इससे नैनीताल व ऊधमसिंह नगर जिलों में राजस्व चोरी बंद होगी। डंपर स्वामी निजीकरण खात्मे की जिद पर अड़े रहे। सभी ने एक सुर में फिटनेस व रॉयल्टी वसूली का निजीकरण का खात्मा, जीपीएस की अनिवार्यता समाप्त करने की मांग की गई।
इस बैठक में डंपर एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज मठपाल, गौला खनन उत्थान समिति के अध्यक्ष रमेश जोशी, अरशद अयूब, जीवन कबडवाल, इंदर नयाल, सुरजीत सिंह, नफीस चौधरी, राजू बिष्ट, सुरेश जोशी, पंकज दानू शामिल थे।
इस मामले में मंडी बोर्ड के चेयरमैन अनिल कपूर डब्बू ने कहा कि गौला खनन से जुड़ा मामला राजस्व व हजारों लोगों के रोजगार से जुड़ा है। डंपर स्वामियों को समझाया गया है कि रॉयल्टी वसूली का जिम्मा वन निगम का है। प्राइवेट ठेकेदार सिर्फ चेकिंग करेगा। कुछ लोग मान गए हैं। कुछ नहीं माने हैं उनसे भी वार्ता चल रही है। जल्द ही सभी को मना लिया जाएगा।
वहीं गौला खनन संघर्ष समिति के अध्यक्ष पम्मी सैफी ने कहा कि हमारी शासन-प्रशासन के साथ तीन सूत्रीय मांगों जीपीएस, फिटनेस, और रॉयल्टी निजी क्षेत्र में ले जाने को लेकर वार्ता हुई लेकिन किसी भी मुद्दे पर सहमति नहीं बनी। हम सब वाहन स्वामी एक है और जब तक सब मांगों पर निर्णय नहीं होता है हम अपने वाहन न रिलीज कराएंगे, न ही नवीनीकरण कराएंगे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें