वन महकमे की नाक के नीचे से काट लिया बेशकीमती चंदन का पेड़, वनकर्मियों को नहीं लगी भनक

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

वन महकमे की नाक के नीचे से काट लिया बेशकीमती चंदन का पेड़, वनकर्मियों को नहीं लगी भनक

लालकुआं। वन महकमे की सुस्ती के चलते लालकुआं स्थित तराई केन्द्रीय वन प्रभाग टांडा रेंज की वर्कशॉप के आवासीय परिसर में लगे बेशकीमती चंदन के पेड़ को तस्करों ने काट लिया। यहां सबसे हैरानी की बात यह है कि वन महकमे की आवासीय कॉलोनी परिसर के बीचों-बीच लगा चंदन का पेड़ कटा गया लेकिन वहां रहने वाले वन कर्मियों को इसकी भनक तक नहीं लग सकी। इधर चंदन का पेड़ काटे जाने की सूचना मिलने पर वन महकमे में हड़कंप मच गया और विभागीय टीम द्वारा मौके का मुआयना किया गया।

बताते चलें कि इससे पहले भी चंदन तस्करों ने वन महकमे की नर्सरी और आवसीय परिसर में खड़े चंदन के पेड़ काट लिए थे। अब एक बार फिर से चंदन तस्कारों ने लालकुआं मैन बाजार स्थित टांडा रेंज वर्कशॉप की आवसीय कालोनी के परिसर में लगे चंदन के पेड़ को काट दिया, जिसकी भनक तक यहां रहने वाले वनकर्मियों को नहीं लग सकी। आरोपी फिलहाल वन महकमे की पकड़ से बाहर हैं।

विदित हो कि लालकुआं क्षेत्र में चंदन तस्करों के बढ़ते आतंक का वन महकमे और पुलिस प्रशासन के पास कोई ठोस जवाब नहीं है, हर बार कागजी कार्रवाई तक मामला सीमित होकर रह जाता है। जिससे चंदन तस्करों के हौसले बुलंद हैं और वह बेरोकटोक आपराधिक गतिविधियों को अंंजाम दे रहे हैं। वहीं लोगों का कहना है कि लालकुआं क्षेत्र में कई मर्तबा तस्करों द्वारा चंदन के पेड़ों को काटा गया लेकिन वन महकमा चंदन तस्करों को पकड़ने में नाकाम साबित हुआ जिसके चलते विभागीय शाख पर लगातार बट्टा लग रहा है।