गर्मी का सीजन शुरू होते ही वन विभाग अलर्ट मोड पर, जन जागरूकता अभियान भी चलाया

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

गर्मी का सीजन शुरू होते ही वन विभाग अलर्ट मोड पर, जन जागरूकता अभियान भी चलाया

हल्दानी। गर्मी का सीजन शुरू होते ही वन विभाग भी पूरी तरह से अलर्ट को गया है। इसको लेकर विभाग द्वारा जन जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है।
वहीं तराई पूर्वी वन प्रभाग के उप प्रभागीय वनाधिकारी अनिल कुमार जोशी ने बताया कि विभाग की सभी रेंजों के वन क्षेत्राधिकारियों एवं कर्मचारियों को वनाग्नि सुरक्षा तथा वन्य जीवों और वन संपदा की सुरक्षा के लिए अलर्ट जारी किया है।
यहाँ अपने कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में तराई पूर्वी वन प्रभाग के उप प्रभागीय वनाधिकारी अनिल कुमार जोशी ने बताया कि गर्मी के सीजन में वनों में आग लगने की घटनाएं सामने आती हैं। जिस पर उनके द्वारा वनाग्नि सुरक्षा को लेकर सम्बंधित वन प्रभाग की सभी रेंजों को अलर्ट किया गया है साथ ही वन कर्मचारियों को अपनी अपनी रेंजों में वनाग्नि सुरक्षा समिति बनाकर जन जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं इसके अलावा वनकर्मी को समय समय पर गश्त करने के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि वनों को आग लगाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही वनों में आग लगाने वाले लोगों की सूचना देने वाले व्यक्ति को पुरस्कृत भी किया जाएगा। उन्होंने आमजनता से वनों को बचाने के लिए आगे आने की अपील की है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वन्य प्राणियों की तस्करी और शिकार रोकने के लिए स्पेशल फोर्स का गठन किया है जो अपना काम कर रही है। उन्होंने कहा कि वन विभाग द्वारा अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है जिसके चलते बीते एक माह के भीतर आधा दर्जन से अधिक वाहनों की धरपकड़ की गई है।
श्री जोशी ने कहा कि चुनावी समय में अवैध शराब की तस्करी बढ़ जाती है तथा शराब तस्कर आने जाने के लिए जंगलों का इस्तेमाल करते हैं तथा जंगल में शराब बनाते हैं जिसको लेकर उन्होंने विभाग के सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए है कि शराब तस्करों के खिलाफ छापेमारी कर उनकी धरपकड़ की कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि वन क्षेत्र में वनजीव प्राणी एवं वनाग्नि तथा वन संपदा का नुकसान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।