उत्तराखंड में अदा हुई ईद की नमाज, उत्साह से मनाया ईद उल फितर का त्यौहार
उत्तराखंड में अदा हुई ईद की नमाज, उत्साह से मनाया ईद उल फितर का त्यौहार
नैनीताल। आज पूरे देश में ईद-उल-फितर का त्यौहार मनाया जा रहा है। वहीं उत्तराखंड के भी अलग-अलग शहरों में ईदगाह समेत विभिन्न मस्जिदों में नमाज अदा कर देश की खुशहाली, तरक्की, शांति व भाईचारे की दुआ मांगी गई और नमाज अदा करने के बाद सभी ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी। नैनीताल स्थित डीएसए मैदान में आज ईद की नमाज के साथ रमज़ान का पाक माह सम्पन्न हो गया है। यहां नमाजियों द्वारा सौहार्दपूर्ण माहौल में ईद की नमाज अदा कि गई। इस दौरान चारों तरफ से पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद दिखाई दिया।
नैनीताल में मल्लीताल के डीएसए फ्लैट्स मैदान स्थित जामा मस्जिद में आज सवेरे ईद-उल-फितर की नमाज अदा कि गई। मैदान में हज़ारों की संख्या में नमाजियों ने जामा मस्जिद में नमाज अदा की। मस्जिद के इमाम ने मुस्लिम समाज के लोगों को दूसरे धर्मों के लोगों के साथ आपस में सौहार्द के साथ रहने की दुआ की। नमाज के दौरान शहर, प्रदेश, देश और दुनियाभर में अमन की कामना की गई। ईद की नमाज के दौरान प्रशासन, पुलिस और सतर्कता विभाग की निगाहें चौकस रही। मस्जिद के सामने से गुजरने वाली सड़क को भी नमाज के दौरान बंद कर दिया गया। नमाज के बाद मुस्लिम और अन्य धर्मों के अनुयायियों ने आपस में गले मिलकर ईद-उल-फितर के पर्व की एक दूसरे को बधाई दी।
हल्द्वनी। यहां ईद-उल-फितर का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। आज सुबह 8.30 बजे हल्द्वानी शहर के ईदगाह में ईद-उल-फितर की नमाज अदा कर, मुस्लिम समाज ने देश में अमन, चैन और खुशहाली की दुआएं मांगी और एक-दूसरे से गले मिलकर खुशियों के त्योहार ईद की मुबारक दी। शहर भर में ईद-उल-फित्र बड़ी धूमधाम से मनाई जा रही है। सुबह ईद की नमाज के बाद लोगों ने आपसी गिले शिकवे भुलाकर एक-दूसरे को गले लगाया और ईद की मुबारकबाद दी। ईद की नजाम में उलेमाओं समेत तमाम लोगों ने देश और दुनिया में अमन चैन की दुआ की। नमाज़ के बाद लोगों ने एक दूसरे के घर जाकर लजीज व्यंजनों का स्वाद लिया। इस दौरान शहर की मिठाई की दुकानों पर भी भीड़ दिखी। मुस्लिमों ने जमकर मिठाई खरीदी और जान पहचान वालों तक मिठाई पहुंचाई। सोशल मीडिया पर भी लोगों ने एक दूसरे को ईद की बधाई दी। शहर के ईदगाह सहित तमाम मजिस्दों में नजाम अदा की गई।मीरा मार्ग स्थित जामा मस्जिद में सुबह 9 बजे शहर इमाम मौलाना मोहम्मद आजम कादरी, ईदगाह में साढ़े बजे मौलाना वासित, नई बस्ती स्थित मस्जिद आस्ताना जहांगीरी में साढ़े आठ बजे मौलाना मुफ्ती जाबिर खान, मस्जिद चिराग अली शाह बाबा में 8 बजे मौलाना हयातुल्लाह खान ने नमाज अदा कराई।वहीं जलाल शाह बाबा में सवा आठ बजे, मस्जिद कसावान में सवा आठ बजे, इंदिरा नगर बड़ी मस्जिद में साढ़े आठ बजे, ताज मस्जिद में 8 बजे, मस्जिद अक्कानी में पौने आठ बजे, मस्जिद गफ्फारी में 9.45 पर, मस्जिद बिलाली में साढ़े आठ बजे अदा की गई।काठगोदाम स्थित ईदगाह में बड़ी संख्या में पहुंचे अकीदतमंदों ने नमाज अदा कर अमन चैन की दुआ मांगी और आपसी भाईचारा बनाए रखने का संकल्प लिया।
इस दौरान सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम देखने को मिले। एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई, एसडीएम परितोष वर्मा भी वनभूलपुरा पहुंचे और उन्होंने लोगों को ईद की मुबारकबाद दी। इधर तमाम लोगों द्वारा कब्रिस्तान पहुंच कर अपने अजीजों की कब्रों पर मगफिरत की दुआ की गई।
वहीं इस अवसर पर उलेमाओं ने कहा कि हमारी वजह से किसी को कोई परेशानी ना हो यही खुशनुमा इस्लाम का पैगाम है जो आपस में एक दूसरे के साथ प्यार और मोहब्बत से रहने की शिक्षा देता है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें