नगला बचाओ संघर्ष समिति का धरना प्रदर्शन चौथे दिन भी जारी, अपने आशियाने बचाने की लिए जद्दोजहद में जुटे लोग
नगला बचाओ संघर्ष समिति का धरना प्रदर्शन चौथे दिन भी जारी, अपने आशियाने बचाने की लिए जद्दोजहद में जुटे लोग
पंतनगर। यहां नगला बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले जारी अनिश्चितकालीन धरना आज भी जारी रहा। धरने के चौथे दिन रविवार को भारी संख्या में लोग धरन पर बैठे।
वहीं आज धरना स्थल पर पहुंचे वरिष्ठ भाजपा नेता व किच्छा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने धरने पर बैठे लोगों को आश्वासन दिया नगला को बचाने का पूरा प्रयास किया जायेगा। उन्होंने सभी नगला वासियों से किसी के बहकावे में ना आकर एकजुट रहने की अपील की है। पूर्व विधायक ने कहा कि वह इस संबंध में मुख्यमंत्री से मुलाकात कर नगला के लोगों को राहत दिलाने का पूरा प्रयास करेंगे।
बताते चलें कि बीते दिनों हाईकोर्ट के आदेश के बाद दशकों से रहते चले आ रहे नगला वासियों को अपने आशियाने उजाड़े जाने का डर सता रहा है। क्योकि इससे पहले वन विभाग, पीडब्ल्यूडी एवं पंननगर विश्वविघालय के अधिकारियों ने नगला के 700 से अधिक परिवारों को अतिक्रमण मुक्त करने का नोटिस दिया है जिसके बाद से लोगों में हडकमं मचा हुआ है और अपने आशियाने उजड़ने से बचाने के लिए भारी संख्या में नगला वासी बीते चार दिनों से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं और सरकार से अपने आशियानों को ना तोड़ने की अपील की है। इस धरना-प्रदर्शन में बड़ी संख्या में क्षेत्र वासी शामिल हुए जिसमें महिलाए, बच्चे, बुजुर्ग और युवा शामिल थे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें