गौला नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
गौला नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
किच्छा। किच्छा के पुलभट्टा क्षेत्र में गौला नदी में खेलने के दौरान दो बच्चे डूब गए। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद बच्चों को गड्ढे से बाहर निकाला। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दो बच्चों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार शनिवार को सिरौली कलां निवासी 9 वर्षीया आरफा, 8 वर्षीय मोहम्मद हनीफ और अरमान अपनी दादी के साथ नदी किनारे गए हुए थे। इस दौरान दादी नदी किनारे घास काटने लगी। तीनों बच्चे खेलने में लग गए। खेलते-खेलते आरफा और हनीफ नदी में उतर गए। जिसके बाद वह गड्ढे में डूब गए। अरमान ने घटना की जानकारी अपनी दादी को दी। जब बच्चों का पता नहीं चला तो उसने हादसे की जानकारी परिजनों को दी। जिसके बाद परिजन और सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। काफी देर बाद दोनों बच्चों को गड्ढे से बाहर निकाल कर अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। बच्चों के शव देखकर परिजनों में कोहराम मच गया।
इधर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुँचे किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने मृतक परिवार को सांत्वना दी और हर मदद करने का आश्वासन दिया। इस दौरान विधायक बेहड़ ने कहा कि गौला नदी में खनन के कारण जगह-जगह खनन कारोबारियों ने गहरे गड्ढे कर दिए हैं जिनमें डूबकर इन बच्चों की मौत हुई है।
वहीं उप जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्रा ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी और मानकों के अनुरूप होगा तो मुआवजा दिया जाएगा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें