यहां शराब पीने से हुई सात लोगों की मौत, हरिद्वार जिला प्रशासन से लेकर देहरादून तक मचा हड़कंप

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

लक्सर। हरिद्वार में हो रहे पंचायत चुनाव में किस कदर शराब बहेगी उसकी बेहद दु:खद तस्वीर पथरी क्षेत्र के गांव फुलगढ़ में सामने आयी है। यहां शराब पीने से सात ग्रामीणों की दु:खद मौत हो गई है। हरिद्वार जिले के पथरी थाना क्षेत्र के फूलगढ़ और शिवगढ़ में पंचायत चुनाव के दौरान बांटी जा रही कच्ची जहरीली शराब पीने से अब तक सात ग्रामीणों की मौत हो गई है। ग्रामीणों की मौत के बाद हरिद्वार जिला प्रशासन से लेकर देहरादून तक हड़कंप मचा हुआ है। जबकि गांव में कोहराम मचा हुआ है। प्रशासन के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीमें जहरीली शराब से हुई मौतों की असल वजह पता करने के लिए गांव पहुंचकर जांच में जुट गई हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों द्वारा ग्रामीणों को कच्ची शराब पिलाई गई और उसी वजह से मौतें हुई हैं। जिसके बाद पुलिस ने प्रत्याशियों के घरों और ठिकानों पर छापेमारी भी की गई है जबकि प्रत्याशी फरार बताए जा रहे हैं। जहरीली शराब से लोगों की मौत होने के बाद प्रभावशाली ग्रामीणों द्वारा आनन फानन में बिना पोस्टमार्टम अंतिम संस्कार भी करने का प्रयास किया गया, जिसे पुलिस द्वारा रोक दिया गया। बताया जा रहा है कि हरिद्वार जिले के कई ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी छिपे कच्ची शराब बनाई जाती है और वहीं इसकी खपत भी कर दी जाती है।

यह भी पढ़ें 👉  यहां गूगल मैप के सहारे चल रही कार अधूरे पुल पर जा चढ़ी, नीचे गिरकर कार सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत

यहां बताते चलें कि इनदिनों हरिद्वार जिले में पंचायत चुनाव का माहौल पूरी तरह से गर्माया हुआ है और उम्मीदवार मतदाताओं को लुभाने के लिए कच्ची शराब से लेकर देशी और अंग्रेजी शराब तक परोसने में लगे हुए हैं। पथरी थाना क्षेत्र में इसी तरह पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों द्वारा पिलाई गई कच्ची शराब से सात परिवारों के कमाने वाले लोग अकाल मौत का शिकार हुए हैं। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने क्षेत्र का दौरा कर पुलिस टीमों को प्रत्याशियों के घरों और ठिकानों पर छापेमारी के आदेश दिए हैं। लेकिन अधिकतर उम्मीदवार अपने घरों से फरार बताए जा रहे हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि शराब कहां बनी, कहां से लाई गई थी और किसने बांटी, इन सारे बिंदुओं पर छानबीन करते हुए आरोपितों की धरपकड़ के प्रयास चल रहे हैं। यह भी पता लगाया जा रहा है कि यह शराब और किस-किस गांव में भेजी गई है। ताकि उसे जब्त कर समय रहते हैं बाकी ग्रामीणों की जान बचाई जा सके।वहीं शराब पीकर मरने वाले के नाम बिरम पुत्र बलजीत सिंह 60 वर्ष, अरुण पुत्र चंद्रभान 40 वर्ष, राजू पुत्र सेवाराम 45 वर्ष, अमरपाल पुत्र गोपाल 36 वर्ष, निवासी फुलगढ़, मनोज पुत्र धर्मवीर 32 वर्ष, किशन पुत्र राजेंद्र कुमार 32 वर्ष निवासी शिवगढ़, तेजू पुत्र राम सिंह उम्र 60 वर्ष बताये जा रहे हैं।