24 दिन से लापता बेरीपड़ाव की नाबालिक युवती का शव जनपद उधमसिंह नगर के बरा क्षेत्र से बरामद, ग्रामीणों में पुलिस के खिलाफ भारी आक्रोश
लालकुआं। कोतवाली लालकुआं के बेरीपड़ाव क्षेत्र से लापता हुई नाबालिग युवती का शव जनपद उधमसिंह नगर की बरा पुलिस चौकी क्षेत्र में मिलने से परिजनों और ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान शंकर जोशी के नेतृत्व में हल्दूचौड़ पुलिस चौकी के बाहर पुलिस और चौकी प्रभारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मुर्दाबाद के नारे लगाए। ग्राम प्रधान शंकर जोशी ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि यहां से 24 दिन पूर्व से एक नाबालिक युवती लापता थी जिसकी ढूंढ खोज के लिए परिवार वाले पुलिस से लगातार गुहार लगा रहे थे मगर पुलिस की नाकामी की वजह से युवती बरामद नहीं हो पाई। उन्होंने चौकी इंचार्ज को सस्पेंड करने की मांग उठाते हुए कहा है कि वह इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल से भी वार्ता करेंगे। उन्होंने कहा दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए। ग्राम प्रधान शंकर जोशी ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि अनुसूचित समाज की युवती को ढूंढने के लिए पुलिस ने त्वरित कार्यवाही नहीं की और ना ही कॉल डिटेल निकालने में तेजी दिखाई यदि पुलिस त्वरित कार्यवाही करती तो युवती को बरामद किया जा सकता था। उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि तत्काल प्रभाव से चौकी प्रभारी को सस्पेंड किया जाए।
रिपोर्ट- ऐजाज हुसैन
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें