अतिक्रमण हटाने के नाम पर धर्म स्थलों को निशाना बनाने का आरोप, मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

अतिक्रमण हटाने के नाम पर धर्म स्थलों को निशाना बनाने का आरोप, मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा
 

काशीपुर। मुस्लिम समाज के लोगों ने अतिक्रमण के नाम धर्म स्थलों को निशाना बनाये जाने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर कार्रवाई के दौरान संबंधित समाज के लोगों को भी विश्वास में लेने की मांग की।
यहाँ मंगलवार को शहर इमाम मुफ्ती मुनाजिर हुसैन के नेतृत्व में मुस्लिम समाज के लोगों ने उप जिलाधिकारी अभय प्रताप से मिलकर मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन उन्हें सौंपा। इस ज्ञापन में कहा कि पिछले कुछ समय से अवैध अतिक्रमण के नाम पर एक समाज के धर्म स्थलों को निशाना बनाया जा रहा है। समाज के लोग अतिक्रमण विरोधी मुहिम का स्वागत करते हैं लेकिन जिस तरह से एक समाज के लोगों के धर्म स्थलों को निशाना बनाया जा रहा है वह खेद का विषय है और सामाजिक एकता और भाईचारे को नुकसान पहुंचाने वाला है। उन्होंने समाज के लोगों को विश्वास में लेकर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
ज्ञापन सौंपने वालों में शहर इमाम मुफ्ती मुनाजिर हुसैन, डॉ0 एमए राहुल, हसीन खान, अनवार हुसैन मदनी, राशिद अंसारी, चौधरी अतीक खान, शफीक अहमद अंसारी, मो0 नूर, नदीम अहमद, तस्लीम अहमद, हैदर अली, शाहवेज, आमिर, शादाब मंसूरी, मौहम्मद जामिन, वाहिद अली, नाजिम, अमन नकवी समेत कई अन्य लोग शामिल थे।