उत्तराखंड सरकार की पर्यावरण संरक्षण समिति के अध्यक्ष व सदस्यों ने किया सेंचुरी पेपर मिल का औचक निरीक्षण, प्लांट में पानी के सैंपल लेने के साथ ही अधिकारियों को दिए ये निर्देश

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड सरकार की पर्यावरण संरक्षण समिति के अध्यक्ष व सदस्यों ने किया सेंचुरी पेपर मिल का औचक निरीक्षण, प्लांट में पानी के सैंपल लेने के साथ ही अधिकारियों को दिए ये निर्देश

लालकुआँ के सर्वाधिक प्रदूषण प्रभावित क्षेत्र वार्ड नंबर 5 व 4 के लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं, प्रदूषण प्रभावितों ने कहा सेंचुरी पेपर मिल के प्रदूषण से दिलाएं निजात

लालकुआँ। सरकार द्वारा प्रदेश में पर्यावरण प्रदूषण को लेकर बनाई गई पर्यावरण संरक्षण समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों ने सेंचुरी पेपर मिल लालकुआँ का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान पेपर मिल के ईटीपी प्लांट में पानी के सैंपल भरने के साथ ही विभिन्न प्लांटों का निरीक्षण भी किया गया। समिति ने सर्वाधिक प्रदूषण प्रभावित क्षेत्र के आसपास में रहने वाले लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : वन क्षेत्राधिकारी के खिलाफ वन कर्मियों ने खोला मोर्चा, गाली-गलौज और अश्लील हरकतों के लगाए आरोप

इसके अलावा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को मिल में प्रदूषण मापक यंत्र लगाने के भी निर्देश दिए।
उत्तराखंड पर्यावरण संरक्षण संबंधी समिति के अध्यक्ष एवं घनसाली के विधायक शक्ति लाल शाह, सदस्य एवं विधायक गंगोत्री सुरेश चौहान और सदस्य एवं विधायक लालकुआँ डॉ0 मोहन सिंह बिष्ट ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सेंचुरी पेपर मिल लालकुआँ का औचक निरीक्षण किया। मिल के ईफूलेंट ट्रीटमेंट प्लांट में पहुंचकर पानी का सैंपल लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व चेयरमैन पवन चौहान ने केदारनाथ उपचुनाव तथा महाराष्ट्र में भाजपा की प्रचंड जीत पर जताई खुशी, देवतुल्य जनता का जताया आभार

उत्तराखंड पर्यावरण संरक्षण संबंधी समिति द्वारा सेंचुरी पेपर मिल परिसर में लगभग डेढ़ घंटे तक निरीक्षण एवं कार्यवाही करने के बाद लालकुआँ सर्वाधिक प्रदूषण प्रभावित क्षेत्र सुभाष नगर वार्ड नंबर 5 के निवासियों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं।
इसके पश्चात उत्तराखंड पर्यावरण संरक्षण संबंधी समिति द्वारा नगर पंचायत कार्यालय लालकुआँ में बैठक करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों से विस्तृत बातचीत की गई। इस दौरान समिति के अध्यक्ष विधायक शक्ति लाल शाह ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह शनिवार की सुबह से सेंचुरी पेपर मिल परिसर में प्रदूषण मापक यंत्र लगाकर प्रदूषण की जांच करें, तथा मिल से आने वाली गंध और ध्वनि की भी जांच करने के लिए निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा स्टार प्रचारक मोहित नाथ गोस्वामी ने केदारनाथ उपचुनाव व उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में भाजपा की जीत पर जताई खुशी, देवतुल्य जनता का जताया आभार

वहीं सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह और तहसीलदार सचिन कुमार को भी निर्देश दिया गया कि वह प्रदूषण की जांच को लेकर की जा रही कार्रवाई पर पैनी नजर बनाए रखें।
इस दौरान क्षेत्रीय अधिकारी डॉ0 डीके जोशी, सहायक वैज्ञानिक अधिकारी शुभम गोसाई, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, तहसीलदार लालकुआँ सचिन कुमार तथा नगर पंचायत अध्यक्ष लालचंद सिंह, पूर्व चेयरमैन कैलाश पंत, पूर्व सभासद अजीत चौधरी, असलम, मो0 आदिल समेत तमाम नगरवासी मौजूद रहे।