केंद्र संचालक दलाल के माध्यम से बिना वाहन के फोटो से बना रहा था प्रदूषण प्रमाण पत्र, परिवहन विभाग ने छापेमार कार्यवाई कर धर दबोचा
केंद्र संचालक दलाल के माध्यम से बिना वाहन के फोटो से बना रहा था प्रदूषण प्रमाण पत्र, परिवहन विभाग ने छापेमार कार्यवाई कर धर दबोचा
लालकुआँ। फर्जी तरीके से बनाए जा रहे वाहन प्रदूषण प्रमाण पत्र के खिलाफ शुक्रवार को परिवहन विभाग ने संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन हल्द्वानी संदीप सैनी के निर्देश पर लालकुआँ में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान परिवहन विभाग की टीम ने बिना वाहन अर्थात केवल फोटो के माध्यम से प्रदूषण प्रमाण पत्र बनाने के आरोप में एक वाहन प्रदूषण जांच केंद्र के खिलाफ कार्यवाही करते हुए केंद्र का लाइसेंस निरस्त करने के लिए परिवहन आयुक्त को पत्र भेजा गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार संभागीय परिवहन विभाग को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि लालकुआँ क्षेत्र में वाहनों के प्रदूषण प्रमाण पत्र गलत तरीके से बनाए जा रहे हैं। जिसके बाद सादी वर्दी में परिवहन विभाग के एक कर्मचारी को ट्रांसपोर्ट नगर लालकुआँ स्थित रॉयल रेडियम नामक दुकान में भेजा। परिवहन विभाग के कर्मचारी ने वाहन का फोटो दुकान संचालक युसूफ खान को दिखाते हुए वाहन का प्रदूषण प्रमाण पत्र बनाने को कहा। इसके बाद उक्त दुकान संचालक ने व्हाट्सएप के द्वारा उक्त गाड़ी की फोटो लालकुआँ नगर स्थित एक प्रदूषण जांच केंद्र में भेजी जहां से व्हाट्सएप पर ही प्रदूषण जांच प्रमाण पत्र बनकर आ गया।जिस पर दुकानदार ने मोहर लगाकर उक्त प्रमाण पत्र परिवहन विभाग के कर्मचारियों को सौंप दिया।
इसी दौरान मौके पर पहुंचे सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी विमल पांडे ने दुकान संचालक को मौके पर ही दबोच लिया। साथ ही कोतवाली लालकुआँ के वरिष्ठ उप निरीक्षक हरेंद्र नेगी को भी मौके पर बुला लिया। इसके बाद उक्त दुकान संचालक को कोतवाली लाया गया और उससे विस्तृत पूछताछ के दौरान कार्रवाई रिपोर्ट तैयार की गई।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी विमल पांडे ने बताया कि लालकुआँ स्थित सचिन अग्रवाल के प्रदूषण जांच केंद्र से नगर के कई दुकानदारों को दलाल बनाते हुए वाहनों के प्रदूषण प्रमाण पत्र फर्जी तरीके से बनाए जा रहे थे। वर्तमान में गौला नदी में खनन कार्य शुरू होने की प्रक्रिया गतिमान है। ऐसे में उक्त प्रदूषण जांच केंद्र के संचालक द्वारा फर्जी तरीके से प्रमाण पत्र बनाए जाने की शिकायतें लंबे समय से मिल रही थी। जिस पर आज उनके द्वारा यह छापेमारी की गई।
वहीं आरटीओ संदीप सैनी ने बताया कि यह जानकारी मिली थी कि लालकुआँ क्षेत्र में वाहनों के प्रदूषण फर्जी तरीके से बनाए जा रहे हैं जिस पर आज टीम गठित की गई और लालकुआँ में बिना गाड़ी के केवल फोटो के माध्यम से प्रदूषण प्रमाण पत्र बनाने वाले गिरोह को पकड़ा गया है। जिनके खिलाफ लालकुआँ कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई है।
उन्होंने बताया कि लालकुआँ में एक ही प्रदूषण केंद्र है जहां कंप्यूटर से केवल सर्टिफिकेट बनाने का काम किया जा रहा है। जिस पर कानूनी कार्रवाई करते हुए लाइसेंस रद्द करने के लिए प्रबंधन आयुक्त देहरादून को रिपोर्ट भेजी जा रही है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें