यहां बुलडोजर ने ढहाया अवैध मजार, सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाई गई थी मजार

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

यहां बुलडोजर ने ढहाया अवैध मजार, सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाई गई थी मजार

हरिद्वार। यहां जिला प्रशासन ने सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बनाई गई मजार को ध्वस्त कर दिया है। इसके साथ ही प्रशासन ने ये चेतावनी भी दी है कि सरकारी जमीन पर किए गए अवैध निर्माणों को बिल्कुल भी नहीं बख्शा जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी ने जनपद उधमसिंह नगर में अवैध खनन, वन सम्पदा एवं परिवहन पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाने के दिए सख्त निर्देश

हरिद्वार में अवैध रूप से बनाई गई मजार पर जिला प्रशासन ने बुलडोजर कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक मजार अवैध रूप से सिंचाई विभाग की जमीन पर बनाई गई थी। मजार पर कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन ने शनिवार को बुलडोजर से मजार को ध्वस्त कर दिया है। बता दें कि ये कार्रवाई एसडीएम अजय वीर सिंह के नेतृत्व में हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में छह की दर्दनाक मौत, एक घायल को एयरलिफ्ट कर भेजा एम्स ऋषिकेश

जानकारी के मुताबिक ये अवैध मजार बहादराबाद के राजपुर गांव में बनाई गई थी। जिस जमीन पर इसे बनाया गया था वो जमीन सिंचाई विभाग की सरकारी जमीन थी। सरकारी जमीन पर बड़ी इमारत बनाई गई थी जो कि नियमों का उल्लंघन था। जिला प्रशासन द्वारा अवैध कब्जों को हटाने की मुहिम के तहत यह कार्रवाई की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  तीसरी आंख ने खोला राज, दो शातिर चोर माल सहित गिरफ्तार

जिला प्रशासन ने यह चेतावनी दी है कि सरकारी जमीन पर किए गए अवैध निर्माण को बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाएगा। आने वाले समय में ऐसे अवैध निर्माणों के लिए और भी सख्त कदम उठाए जाएंगे। प्रशासन द्वारा जानकारी दी गई कि अवैध निर्माण के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।