यहां युवा कांग्रेस नेत्री का सूटकेस में मिला शव, मच गया हड़कंप



यहां युवा कांग्रेस नेत्री का सूटकेस में मिला शव, मच गया हड़कंप
रोहतक। हरियाणा के रोहतक में कांग्रेस नेत्री का शव सूटकेस में मिलने से हड़कंप मच गया है। मृत युवती की पहचान 22 वर्षीय हिमानी नरवाल के रूप में हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया है। पुलिस को शक है कि युवती की हत्या गला घोंटकर की गई है।
बताया जा रहा है कि हिमानी नरवाल राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में भी शामिल हुई थी। इसके अलावा हिमानी ने कांग्रेस के कई बड़े नेताओं के साथ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं।
वहीं हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेसी नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हिमानी की हत्या की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। उन्होंने कहा सरकार को चाहिए कि पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द न्याय मिले और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाए।
जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली कि रोहतक जिले के सांपला कस्बे में बस स्टैंड के पास एक नीले रंग का संदिग्ध सूटकेस मिला है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सूटकेस खोला तो उसमें लगभग 22 वर्षीय युवती का शव मिला। जिसके गले में चुन्नी लिपटी हुई थी और हाथों में मेहंदी भी लगी हुई थी। पुलिस ने जांच के लिए एफएसएल टीम को बुलाया।
वहीं सांपला थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि सूटकेस में एक महिला का शव मिला है, शुरूआती जांच में मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है और घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुट गई है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें