संदिग्ध परिस्थितियों में घर में मिले पिता और पुत्री के शव, पुलिस जांच में जुटी

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

संदिग्ध परिस्थितियों में घर में मिले पिता और पुत्री के शव, पुलिस जांच में जुटी

नैनीताल। नैनीताल जिला मुख्यालय के समीपवर्ती गांव बजून में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, यहां पिता और पुत्री ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद राजस्व पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की नदियों में खनिज निकासी की अवधि बढ़ी, अब 19 जून तक हो सकेगा खनन कार्य

पुलिस के अनुसार आज सुबह जब ग्रामीणों ने गोपाल दत्त जोशी के घर का दरवाजा नहीं खुला, तो उन्होंने अंदर जाकर देखा तो घर के अलग-अलग कमरों में पिता और पुत्री दोनों अचेत पड़े हुए थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को मृत पाया। दोनों शवों को कब्जे में लेकर नैनीताल स्थित बीडी पांडे अस्पताल लाया गया, जहां शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  शौर्य, एकता और आत्मनिर्भर भारत का प्रतीक बनी तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा, मुख्यमंत्री धामी हुए शामिल

बताया जा रहा है कि पुलिस को मृतक लड़की द्वारा लिखा गया एक सुसाइड नोट भी मिला है, फिलहाल पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है। अभी तक जहर खाने के वास्तविक कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।

मृतक गोपाल दत्त जोशी का बेटा दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता है, जबकि वह खुद गांव में खेती और मजदूरी करता था। बताया जा रहा है कि गोपाल नशे का आदी था। मृतक की पत्नी की कुछ वर्ष पूर्व जहर खाने से मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें 👉  डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने पंतनगर एयरपोर्ट विस्तारीकरण की जद में आ रहे कार्यालय, भवनों के शीघ्र ध्वस्तीकरण करने के दिए निर्देश

मृतक गोपाल की उम्र 45 वर्ष थी, जबकि उनकी बेटी लगभग 20 साल की थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आत्महत्या के कारणों की तलाश में जुट गई है।