हल्द्वानी में भाखड़ा पुल के नीचे नदी में मिला अज्ञात युवती का शव, पुलिस जांच में जुटी



हल्द्वानी में भाखड़ा पुल के नीचे नदी में मिला अज्ञात युवती का शव, पुलिस जांच में जुटी
हल्द्वानी। हल्द्वानी के लामाचौड़ क्षेत्र में शनिवार की सुबह एक युवती का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। युवती का शव भाखड़ा पुल के नीचे नदी क्षेत्र में पड़ा मिला। सूचना मिलते ही मुखानी थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल मृतका की पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन उसके शरीर पर मिले टैटू पुलिस के लिए काफी अहम सुराग बन सकते हैं।
थानाध्यक्ष मुखानी दिनेश जोशी ने बताया कि भाखड़ा पुल के पास रोजाना सैकड़ों लोग सुबह की सैर पर आते हैं। शनिवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे एक व्यक्ति ने आम्रपाली चौकी को सूचना दी कि पुल के नीचे नदी क्षेत्र में एक युवती का शव पड़ा हुआ है। तुरंत ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई।
मृतका की उम्र करीब 25 वर्ष है और वह सलवार-सूट पहने थी। पुलिस को उसके एक हाथ पर ‘A’ और दिल के आकार का टैटू मिला है, जबकि सीने के ऊपरी हिस्से में ‘अजीम’ नाम गुदा हुआ है। यही दो निशान फिलहाल उसकी पहचान के आधार हैं। पुलिस द्वारा शव को मोर्चरी में रखवाया गया है और 72 घंटे तक मृतका की पहचान के लिए प्रयास किए जाएंगे। यदि इस दौरान परिजनों की जानकारी नहीं मिलती है, तो नियमानुसार शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
वहीं प्रारंभिक जांच में पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मानकर चल रही है। पुलिस का कहना है कि संभवतः युवती ने पुल से कूदकर जान दी होगी, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकेगा। पुलिस ने जनता से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति इस युवती को पहचानता हो या उसके बारे में जानकारी रखता हो, तो मुखानी थाना या नजदीकी पुलिस स्टेशन से संपर्क करें।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें