बड़ी खबर : पटवारी की मिलीभगत से क्रेशर स्वामी पर वर्ग-4 की भूमि पर कब्जे का आरोप

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

बड़ी खबर : पटवारी की मिलीभगत से क्रेशर स्वामी पर वर्ग-4 की भूमि पर कब्जे का आरोप

लालकुआं। लालकुआं तहसील के ग्राम बच्चीपुर में वर्ग-4 की भूमि में व्यवसायिक कार्य एवं अवैध खनन का मामला सामने आया है। इस पूरे प्रकरण में पटवारी की मिलीभगत भी सामने आ रही है। पूरा मामला लालकुआं तहसील के बच्चीपुर स्थित सुभाष स्टोन प्राईवेट लिमिटेड का है, इसके निदेशक के नाम दर्ज खतौनी में खेत की भूमि की सम्पूर्ण सीमाएं दर्शायी गयी हैं। जबकि उक्त भूमि के मध्य में पड़ने वाले खेत जो कि श्रेणी वर्ग-4 में आता है, उस पर भी क्रेशर स्वामी द्वारा अवैध तरीके से कब्जा किया हुआ है। जबकि नियमानुसार वर्ग-4 भूमि का प्रयोग व्यवसायिक प्रयोजन में नहीं किया जा सकता है। इस भूमि पर विद्युत हाईटेंशन लाइन भी गुजर रही है। ऐसे में अब बैनामे को खारिज करने की मांग की गई है। वहीं इस पूरे मामले को लेकर भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री विपिन पांडे ने मुख्यमंत्री धामी को पत्र लिख कर उक्त भूमि से खोदे गए उपखनिज का भुगतान सरकार को करने तथा वर्ग-4 भूमि को तुरन्त राज्य सरकार के खाते में दर्ज कराए जाने की मांग की है। साथ ही उन्होंने क्रेशर स्वामी से मिलीभगत के चलते गलत रिर्पोट प्रस्तुत करने के लिए पटवारी पर भी कार्रवाई की मांग की है। इधर उपजिलाधिकारी हल्द्वानी पारितोष वर्मा ने इस पूरे मामले में गहनता से जांच करने की बात कही है। उन्होंने कहा हल्दूचौड़ क्षेत्र के एक क्रेशर के खिलाफ शिकायत आयी है, जिला खनन अधिकारी और तहसीलदार लालकुआं को निर्देशित किया गया है। यदि कोई गड़बड़ी पाई जाती है, तो कार्रवाई की जायेगी।