बड़ी खबर : भ्रष्टाचार के आरोपों की पुष्टि के बाद हटाए गए नैनीताल दुग्ध संघ के सामान्य प्रबंधक निर्भय नारायण सिंह
बड़ी खबर : भ्रष्टाचार के आरोपों की पुष्टि के बाद हटाए गए नैनीताल दुग्ध संघ के सामान्य प्रबंधक निर्भय नारायण सिंह
लालकुआँ। नैनीताल दुग्ध संघ में विगत कई वर्षों से चल रहे गोलमाल पर कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत की सख्ती के बाद डेयरी विकास विभाग ने नैनीताल दुग्ध संघ के सामान्य प्रबंधक निर्भय नारायण सिंह को पद से हटा दिया है।
बताया जा रहा है कि सामान्य प्रबंधक द्वारा विभागीय खरीद और कुछ अन्य मामलों में अनियमिताएं पाए जाने के बाद जांच कुमाऊँ कमिश्नर को सौंपी गई थी। जिसके बाद जांच में भ्रष्टाचार सामने आने पर निर्भय नारायण सिंह को पद से हटाया गया है। निर्भय नारायण सिंह पर भ्रष्टाचार के आरोप की कुमाऊँ कमिश्नर की जांच में पुष्टि हुई। विभागीय जांच में भी कमिश्नर की जांच रिपोर्ट सही पायी गई है।
बता दें कि नैनीताल दुग्ध संघ का भ्रष्टाचार से काफी गहरा नाता रहा है जिसमें एक्सपायरी पाउडर से दूध बनाने से लेकर अधोमानक दूध की खरीद सहित अनियमितता के कई काले कारनामे सामने आए हैं जिनको लेकर नैनीताल दुग्ध संघ हमेशा चर्चाओं में रहा है। वहीं नैनीताल दुग्ध संघ में लंबे समय से भ्रष्टाचार की शिकायतें मिलने के चलते एक शिकायतकर्ता द्वारा नैनीताल दुग्ध संघ के सामान्य प्रबंधक निर्भय नारायण सिंह पर कई आरोप लगाते हुए कुमाऊँ कमिश्नर से शिकायत की थी। जिन शिकायतों की जांच के बाद कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत ने अपनी जांच रिपोर्ट में शिकायत को सही पाते हुए अपनी जांच रिपोर्ट शासन को भेजी थी। जिसके बाद जांच रिपोर्ट के आधार पर शासन ने निदेशक डेयरी विकास विभाग को सामान्य प्रबंधक निर्भय नारायण के विरुद्ध विभागीय जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए।
इस पर यूसीडीएफ के प्रबंध निदेशक ने नैनीताल दुग्ध संघ के सामान्य प्रबंधक को हटानेट के आदेश जारी कर दिए हैं। साथ ही शासन को पत्र भेजकर सामान्य प्रबंधक निर्भय नारायण सिंह के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की भी सिफारिश की गयी है।विभागीय जांच में भी निर्भय नारायण सिंह पर अनियमिता की पुष्टि होने के बाद निदेशक डेयरी विकास विभाग जयदीप अरोड़ा ने कार्रवाई के निर्देश जारी किए।
निदेशक उत्तराखंड डेयरी फेडरेशन जयदीप अरोड़ा ने बताया कि निर्भय नारायण सिंह को पद से हटाते हुए वर्तमान में आदर्श आचार संहिता लागू होने के चलते नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ में तैनात पीएंडआई अधिकारी डॉ. पीएस नागपाल को अग्रिम आदेश तक प्रभारी के तौर पर नैनीताल दुग्ध संघ के सामान्य प्रबंधक का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें