भोगेंद्र सिंह हत्याकांड का खुलासा, पैसों के लेनदेन में दोस्तों ने ही कर दी हत्या

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

भोगेंद्र सिंह हत्याकांड का खुलासा, पैसों के लेनदेन में दोस्तों ने ही कर दी हत्या

हल्द्वानी। हल्द्वानी में हुए सनसनीखेज भोगेंद्र सिंह हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिन्होंने मिलकर पैसों के लेनदेन के विवाद में अपने ही दोस्त की बेरहमी से हत्या कर दी और शव को टांडा जंगल में फेंक दिया।

मूल रूप से हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर निवासी भोगेंद्र सिंह रुद्रपुर की कृष्णा ग्रीन्स कॉलोनी में रह रहा था। 11 जून को हल्द्वानी के टांडा जंगल में उसका शव बरामद हुआ था। सिर पर गहरी चोट के निशान थे, जिससे हत्या की आशंका जताई गई। मृतक के बेटे करन चौहान की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल जिला प्रशासन ने आपदा के दौरान प्रभावी राहत और बचाव कार्य हेतु काठगोदाम, रामनगर, चोरगलिया और लालकुआं क्षेत्रों में किया मॉक ड्रिल का आयोजन

पुलिस जांच में सामने आया कि मुख्य आरोपी बालम सिंह बिष्ट ने भोगेंद्र से उधार लिए थे। जब पैसे लौटाने का दबाव बढ़ा तो उसने हरीश सिंह नेगी और उमेश सिंह बोरा के साथ मिलकर हत्या की साजिश रच डाली। तीनों ने भोगेंद्र को पैसे लौटाने का बहाना बनाकर जंगल बुलाया और सिर पर डंडे से वार कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपियों को टांडा जंगल क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में हत्या की पूरी साजिश का खुलासा हुआ और हत्या में प्रयुक्त लकड़ी का डंडा भी बरामद कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल दुग्ध संघ में हुआ हरीश चंद्र आर्या के सेवानिवृत्ति पर समारोह का आयोजन

एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि हल्द्वानी पुलिस की त्वरित कार्रवाई से हत्या के पीछे का कारण स्पष्ट हो सका है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता बालम सिंह बिष्ट पुत्र आनन्द सिंह बिष्ट निवासी वार्ड नं0- 37 बिठौरिया नं0- 02 भारत गैस गोदाम के सामने हरिपुर सील थाना मुखानी जनपद नैनीताल उम्र- 50 वर्ष व हरीश सिंह नेगी पुत्र राम सिंह निवासी सालम कॉलोनी पनियाली थाना मुखानी जनपद नैनीताल उम्र- 40 वर्ष और उमेश सिंह बोरा उर्फ अनिया पुत्र बहादुर सिंह बोरा निवासी बजूनिया हल्दू कठघरिया थाना मुखानी जनपद नैनीताल उम्र- 32 वर्ष हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में खुलेगा हाईटेक इंस्टीट्यूट, कैंसर के मरीजों को अब राजधानी दिल्ली या अन्य महानगरों की दौड़ से मिलेगी राहत

गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी राजेश कुमार यादव, व0उ0नि0 महेन्द्र प्रसाद, कोतवाली हल्द्वानी, उ0नि0 मनोज कुमार, चौकी प्रभारी टीपीनगर, हे0कानि0 इसरार नबी, सीसीटीवी तकनीकि टीम हे0कानि0 दिगम्बर सन्वाल कोतवाली हल्द्वानी, कानि0 धीरेन्द्र सिंह अधिकारी कोतवाली हल्द्वानी, कानि0 दिनेश नगरकोटी कोतवाली हल्द्वानी, कानि0 ना0पु0 अनिल टम्टा कोतवाली हल्द्वानी, कानि0 ना0पु0 अनिल गिरी कोतवाली हल्द्वानी, कानि0 प्रदीप सिंह कोतवाली हल्द्वानी शामिल रहे।