दोहरे हत्याकांड से कांप उठा इलाका, अवैध संबंध के शक में वारदात को दिया अंजाम

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

दोहरे हत्याकांड से कांप उठा इलाका, अवैध संबंध के शक में वारदात को दिया अंजाम

उत्तर प्रदेश के कौशांबी में दोहरे हत्याकांड की वारदात से इलाके में सनसनीखेज फैल गई है। जहां महिला ने अपने दो बेटों के साथ मिलकर दो लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी। मरने वालों में एक महिला और पुरुष शामिल हैं, जो रिश्ते में मां-बेटे थे। पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  नगर निगम के कूड़ा वाहन की आड़ में तस्करी, चरस सहित एक गिरफ्तार

दोहरे हत्याकांड की यह वारदात कौशांबी जिले के काजू गांव की है। पुलिस के मुताबिक वहां एक महिला ने अपने दो बेटों के साथ मिलकर एक युवक और उसकी मां पर हमला कर उनकी निर्मम हत्या कर दी। आरोपी मां बेटों को शक था कि उस युवक का उनके घर की बेटी के साथ अवैध संबंध है।

पुलिस ने बताया आरोपी शांति देवी (50) और उसके दो बेटों शनि और श्रवण ने सोमवार रात सर्वजीत दिवाकर (22) और उसकी मां संगीता (49) को अपने घर बुलाया और फिर उन पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इस वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  तेज रफ्तार में बाइक सवार बना रहे थे रील, 02 युवकों की हुई दर्दनाक मौत

वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है। एक आरोपी श्रवण को हिरासत में लिया गया है, जबकि दो आरोपी शांति देवी और उसका बेटा शनि फरार हैं। उन्होंने बताया कि इस मामले में दो पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस ने चार टीमें गठित कर फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है, उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा।