सेंचुरी पेपर मिल का वीआईपी गेट के आसपास का क्षेत्र बना “एक्सीडेंट जोन”, पुलिस प्रशासन और पेपर मिल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही के चलते बेकसूर गंवा रहे हैं अपनी जान

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

सेंचुरी पेपर मिल का वीआईपी गेट के आसपास का क्षेत्र बना “एक्सीडेंट जोन”, पुलिस प्रशासन और पेपर मिल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही के चलते बेकसूर गंवा रहे हैं अपनी जान

लालकुआँ। लालकुऑं में नए साल पर एक बेहद दुखद समाचार सामने आया है यहां बीती देर रात मोटर साइकिल सवार युवकों को एक हाईवा ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे दोनों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
लालकुआँ कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत मुक्तिधाम के समीप मोटरसाइकिल से घर को जा रहे दो युवकों को एक हाईवा दस टायरा ट्रक ने कुचल दिया जिससे दोनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक लालकुआँ से बीती देर रात मोटर साइकिल से घर जा रहे है दो युवकों को हाईवा दस टायरा ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों 108 की मदद से अस्पताल भेजा। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
वहीं मृतकों को की पहचान लालकुआँ क्षेत्र के पश्चिमी राजीवनगर घोड़ानाला निवासी 19 बर्षीय अजीत और 25 वर्षीय बलवंत राय उर्फ बल्लू के रूप में हुई है। इधर दोनों मृतकों के पोस्टमार्टम की तैयारी चल रही है वहीं युवकों की मौत के बाद उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है और क्षेत्र में शोक की लहर है।
बताते चलें कि लालकुआँ सेंचुरी पेपर मिल के वीआईपी गेट के आसपास मिल को आने वाली ओवरलोड और ओवरहाईट बगास व लकड़ी आदि की गाड़ियों का रात को इस स्थान पर जमाबड़ा दुर्घटना का सबब बन रहा है। रात को हाईवे पर बगास, लकड़ी आदि की ओवरलोड व ओवरहाईट वाहनों का सेंचुरी पेपर मिल के वीआईपी गेट के आसपास हाईवे के दोनों ओर बेतरतीब ढंग से जमाबड़ा लगा रहता है।जिसके चलते सेंचुरी पेपर मिल के वीआईपी गेट से लेकर पुलिस चेकपोस्ट तक बेतरतीब और आड़े-तिरछे बगास, लकड़ी आदि के ओवरलोड और ओवरहाईट वाहन खड़े रहते हैं जिसके चलते यह क्षेत्र एक्सीडेंट जोन बनकर रह गया है और ज्यादातर मामलों में दुर्घटना कारित करने वाले वाहनों का भी पुलिस पता नहीं लगा पाती है। जबकी उक्त स्थान के समीप पुलिस चेकपोस्ट भी है जहां पुलिस तैनात रहती है। बावजूद इसके उक्त स्थान पर दुर्घटना कारित करने वाले वाहनों का महिनों बीत जाने के बाद भी पुलिस उनका पता लगाने में विफल रही है।
बहरहाल लालकुआँ स्थित सेंचुरी पेपर मिल के वीआईपी गेट के आसपास का क्षेत्र एक्सीडेंट जोन बनकर रह गया है। लेकिन एक के बाद एक होते हादसों की रोकथाम के लिए पुलिस प्रशासन की तरफ से अब तक कोई भी ठोस कार्रवाई अमल में नहीं लाई जा रही है ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या उक्त स्थान पर नेशनल हाईवे पर सेंचुरी पेपर मिल को आने-जाने वाले ओवरलोड और ओवरहाईट बेतरतीब ढंग से आड़े-तिरछे खड़े वाहनों की चपेट में आकर लोग यूंहीं अपनी जान गंवाते रहेंगे। इसी के लालकुआँ में हल्द्वानी रोड ओवरब्रिज के आसपास भी वाहनों का जमाबड़ा होने से अक्सर दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है।