एएनटीएफ ने कोई बड़ी कार्रवाई की तो संबंधित क्षेत्र के एसओ पर होगी कार्रवाई : आईजी डॉ0 नीलेश आनन्द भरणे
एएनटीएफ ने कोई बड़ी कार्रवाई की तो संबंधित क्षेत्र के एसओ पर होगी कार्रवाई : आईजी डॉ0 नीलेश आनन्द भरणे
हल्द्वानी। पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र डॉ0 नीलेश आनन्द भरणे ने सभी जिलों की एसओजी और एएनटीएफ के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने 1 जनवरी से 20 जुलाई तक के कार्यों की जानकारी लेने के साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक डॉ0 नीलेश आनन्द भरणे ने कहा कि ऊधमसिंह नगर और नैनीताल में एसओजी व एएनटीएफ की टीमें अलग-अलग रहेंगी। जिनका परिवेक्षण जिला स्तर पर पुलिस अधीक्षक अपराध करेंगे। जबकि पर्वतीय जनपदों में एसओजी और एएनटीएफ संयुक्त रुप से कार्य करेंगे। आईजी ने कहा कि यदि किसी जिले में जनशक्ति कम है तो पत्राचार करें टीम में नये कार्मिकों की तैनाती की जाये। आईजी ने कहा कि एक माह बाद पुनः इन टीमों की समीक्षा की जायेगी। जिसका कार्य उत्कृष्ट होगा उसे पुरुस्कृत और जिसका कार्य संतोषजनक नहीं होगा उसके विरुद्घ कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने निर्देश दिए कि रेंज स्तर पर गठित एन्टी न्यूसेंस स्कार्ड द्वारा यदि किसी थाना क्षेत्रान्तर्गत कोई बड़ी कार्यवाही की तो उस क्षेत्र के थाना प्रभारियों पर भी कार्यवाही होगी।
इस दौरान सभी जिलों के क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन, एसओजी प्रभारी, एनटीएफ प्रभारी और उनकी टीमें मौजूद रहीं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें