अतिक्रमण पर चला सरकारी बुलडोजर, विरोध के बावजूद प्रशासन ने नहीं रोकी कार्रवाई

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

अतिक्रमण पर चला सरकारी बुलडोजर, विरोध के बावजूद प्रशासन ने नहीं रोकी कार्रवाई

हल्द्वानी। जिला प्रशासन के निर्देश पर नगर प्रशासन और नगर निगम हल्द्वानी की संयुक्त टीम ने आज मंगलवार को काठगोदाम रेलवे बाजार चौराहे पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इस अभियान के दौरान कई अस्थायी व स्थायी ढांचे ध्वस्त कर दिए गए। कार्रवाई को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मौके पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन भी किया, लेकिन प्रशासन ने किसी भी प्रकार के दबाव में आए बिना अभियान को जारी रखा।

यह भी पढ़ें 👉  ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी में 'उड़ान 2025', मुख्य अतिथि प्रो. (डॉ.) प्रदीप कुमार जोशी का प्रेरक संबोधन और नए सत्र का शुभ आरंभ

इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी। जिला विकास प्राधिकरण के सचिव विजय नाथ शुक्ला, सिटी मजिस्ट्रेट जीएस चौहान और नगर आयुक्त ऋचा सिंह समेत प्रशासनिक अमला मौके पर मौजूद रहा।

यह भी पढ़ें 👉  वरिष्ठ समाजसेवी गुरु जी का निधन, लालकुआं में शोक की लहर

प्रशासन की इस बुलडोजर कार्रवाई से क्षेत्र में हलचल मच गई है। वहीं कई स्थानीय दुकानदारों और लोगों ने इसे एकतरफा कार्रवाई बताया, जबकि प्रशासन का कहना है कि कई बार चेतावनी और नोटिस के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया गया, जिसके चलते यह सख्त कदम उठाना पड़ा।

यह भी पढ़ें 👉  महिलाओं से छेड़छाड़ और लोगों को धमकाने और झूठे आरोप लगाने वाला ब्लॉगर गिरफ्तार

वहीं भाजपा मंडल अध्यक्ष नीरज बिष्ट ने प्रशासन की इस कार्रवाई का विरोध करते हुए कहा कि प्रशासन गरीबों और व्कायापारियों का उत्पीड़न कर रहा है, इसका डटकर विरोध किया जायेगा।